बजट प्रवधान में विभागों ने की दर्जनो गल्तियां, AG ने लगाई फटकार, मांगा जवाब

468
MPGood News For State Employees News:

बजट प्रवधान में विभागों ने की दर्जनो गल्तियां, AG ने लगाई फटकार, मांगा जवाब

भोपाल: वित्तीय वर्ष 2022-23 के मूल बजट में इस बार सरकारी विभागों के अफसरों ने बजट प्रावधान करते समय कई गल्तियां की और त्रुटिपूर्ण बजट प्रावधान कर दिए। बजट की समीक्षा के बाद महानियंत्रक लेखा परीक्षक ने इन गड़बड़ियों को लेकर विभागों के अफसरों पर नाराजगी जताई है, इन गल्तियों को लेकर विभागों के अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

प्रदेश के मूल बजट की महानियंत्रक लेखा परीक्षक ने जब समीक्षा की तो उसमें पाया कि बजट प्रावधान करते समय कई त्रुटिपूर्ण प्रावधान कर दिए गए। राजस्व अनुभाग के विभिन्न मुख्यशीर्षो में विस्तृत शीर्ष 61 सर्वेक्षण, अन्वेषण, रुपांकर और परियोजना प्रतिवेदन पर खर्च तथ 63 मशीनें के अंतर्गत त्रुटिपूर्ण बजट प्रावधान कर दिया गया। यह विस्तृत शीर्ष पूंजीगत प्रकृति का है जिसे राजस्व के अंतर्गत वर्गीकृत कर दिया। इसी तरह पूंजीगत अनुभाग में विभिन्न मुख्य शीर्षो में विस्तृत शीर्ष 31 व्यावसायिक सेवाओं हेतु अदायगियों ,32 लघु कार्य, 33 अनुरक्षण कार्य, 3 सामग्री एवं पूर्तियॉं, 35 विज्ञापन एवं प्रचार, 41 छात्रवृत्ति एवं वृत्तियां, 42 सहायक अनुदान, 43 अंशदान, 44 राजसहायता, 45 पूंजीगत परिसम्पत्तियों के निर्माण हेतु अनुदान, 50 प्रतिकर का भुगतान, 51 अन्य प्रभार, 53 डिक्रीधन का भुगतान(भारित) एवं 54(क्षतिपूर्ति)का त्रुटिपूर्ण बजट प्रावधान किया गया है। यह सभी राजस्व प्रकृति के है लेकिन अधिकारियों ने इसे पूंजीगत के अंतर्गत वर्गीकृत कर दिया।

मांग संख्या 32 के अंतर्गत मुख्य शीर्ष 2810 अपारंपरिक उर्जा के स्रोत में उप मुख्य शीर्ष 60 खोला गया है।
मांग संख्या 22 के अंतर्गत मुख्य शीर्ष 4217 शहरी विकास एवं पूंजीगत परिव्यय में उप मुख्य शीर्ष 05 अन्य शहरी विकास योजनाएं के लिए खोला गया है। मुख्यशीर्ष 4700 एवं 4701 के अंतर्गत अपमुख्य शीर्ष 80 के अलावा 81 से आगे 99 तक न्यूमेरिक तथा उसके बाद अल्फा न्यूमेरिक कोड खोले गए है। संघ एवं राज्यों की मुख्य एवं लघु शीर्षों की सूची के अनुसार प्रत्येक मुख्य शीर्ष के अधीन 01 से आरंभ होने वाला दो अंको वाला कोड आबंटित किया गया है। यदि कोई उपमुख्य शीर्ष मौजूद न हो तो 00 कोड आवंटित किया जाता है। नामावली सामान्य के लिए कोड 80 आबंटित किया गया है ताकि बाद में और आगे उपमुख्य शीर्षो को शामिल किये जाने पर भी सामान्य के लिए आरंभ किये जाने वाला उपमुख्य शीर्ष अंतिम बना रहे। यह वर्गीकरण गलत है।

मांग संख्या 23 के अंतर्गत मुख्य शीर्ष 2700 मुख्य सिचाई के विभिन्न उपमुख्य शीर्षो में लघु शीर्ष 101 रखरखाव एवं मरम्मत खोला गया है। यह लघुशीर्ष भी संघ एवं राज्यों की मुख्य एव लघु शीर्ष सूची के अनुसार नहीं है। इसी तरह मांग संख्या 09 एवं32 के अंतर्गत मुख्य शीर्ष 4055 पुलिस पर पूंजीगत परिव्यय में लघु शीर्ष 109 जिला पुलिस खोला गया है। मांग संख्या 22 के अंतर्गत मुख्य शीर्ष 4217 शहरी विकास एवं पूंजीगत परिव्यय में उपमुख्य शीर्ष 60 अन्य शहरी विकास योजना में लघु शीर्ष 191 स्थानीय निकायों, निगमों आदि को सहायता खोला गया है। मांग संख्या 30 एवं 40 के अंतर्गत मुख्य शीर्ष 4515 अन्य ग्राम विकास कार्यक्रमों पर पूंजीगत परिव्यय में लघु शीर्ष 198 ग्राम पंचायतों की सहायता खोला गया है। मूल बजट में मांग संख्या 43 एवं 47 के अंतर्गत मुख्य शीर्ष4202 में उप मुख्य शीर्ष 03 के अंतर्गत लघुशीर्ष 003 का नाम खेलकूद एवं युवासेवा दर्शाया गया है जबकि इसका नाम प्रशिक्षण होना चाहिए था।

व्यय के विस्तृत बजट अनुमानों में सेगमेंट कोड के अंतर्गत जनजातीय क्षेत्र उपयोजना तथा अनुसूचित जातियों के लिए विशेष घटक योजनाओं को दर्शाया जा रहा है जिसके कारण राज्य के वित्त लेखें में लघु शीर्ष स्तर 796 एवं 789 में खर्च नहीं दिख रहा है। यह जनजातीय क्षेत्र उपयोगना 796 अनुसूचित जातियो के लिए विशेष घटक योजना कोड 789 को कार्यात्मक मुख्य उप मुख्य शीर्षो के नीचे जहां आवश्यक हो वहां खोला जाना चाहिए। पर्यावरण से संबंधित बजट अनुमान मांग संख्या 04 मुख्य शीर्ष 2215 एवं 2217 में किया गया है जबकि मुख्य एवं लघु शीर्षो की सूची के अनुसार इस कार्यात्मक मुख्य शीर्ष 335 परिस्थिति विज्ञान तथा पर्यावरण प्रदान किया गया है। महानियंत्रक लेखा परीक्षक ने बार-बार सूचित करने के बाद भी गल्तियों में सुधार नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई है। इन सभी त्रुटिपूर्ण वर्गीकरण से संबंधित संशोधन पर्ची जारी करने को कहा गया है।