सितारों की खोज & Bhopal’s Got Talent के पुरूस्कार वितरित किये गये

532

सितारों की खोज & Bhopal’s Got Talent के पुरूस्कार वितरित किये गये

Bhopal: संस्था आधार कलां प्रशिक्षण केन्द्र के तत्वाधान में समाजसेवी पुरूषोत्तम बुधवानी द्वारा जिले के कलां प्रेमी बच्चों के लिये एक मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से “सितारों की खोज” Bhopal’s Got Talent का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न कैटेगरी जैसे सिगिंग, एक्टिंग, डासिंग, माडलिंग, रंगोली, मेहंदी, क्राफ्ट आर्ट, पेंटिंग, मेकअप, आर्टिशियल ज्वेलरी मैकिंग, कुकिंग में लगभग 2000 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

WhatsApp Image 2022 11 26 at 6.40.33 PM 1

सभी प्रतिभागी बच्चे भोपाल एवं आसपास के क्षेत्र से संबंधित थे। सितारों की खोज Bhopal’s Got Talent अपने आप में अनूठा कार्यक्रम रहा जिसमें इतनी सारी विधाओं के टैलेंट को शामिल करने का प्रयास सफल रहा।

WhatsApp Image 2022 11 26 at 6.40.33 PM

इस कार्यक्रम के माध्यम से खासतौर पर उन बस्तियों से टैलेंटेड बच्चों को मंच उपलब्ध करवाने की कोशिश थी जो वित्तीय समस्याओं के चलते मंच को तलाश नही पाते है। समाज सेवा मे अग्रणी संस्था संस्था आधार कलां प्रशिक्षण केन्द्र के सौजन्य से कार्यक्रम को क्रियान्वित किया गया। संस्था के सचिव पुरूषोत्तम बुधवानी ने बताया कि विभिन्न विधाओं में लगभग 2000 प्रतिभागियों में से प्रथम, द्वितीय एवं तृत्तीय स्थान के लिये 5-5 प्रतिभागियों को चयनित कर क्रमशः रूपये 11000 के 5 पुरूस्कार, रूपये 5100 के 5 पुरूस्कार, रूपये 2100 के 8 पुरूस्कार की सम्मान निधि एवं प्रशस्ति पत्र और ट्राफी वितरित किये गये। इसके अलावा लगभग 60 प्रतिभागियों को कांसोलेशन पुरूस्कार के रूप में रूपये 1100 एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।