
एमपी की BJP महिला नेत्री ने बॉलीवुड नायिका ऊर्फी जावेद को बताया एक धब्बा
इंदौर: मध्य प्रदेश भाजपा की नेत्री और प्रवक्ता डॉक्टर दिव्या गुप्ता ने बॉलीवुड अभिनेत्री ऊर्फी जावेद को महिला सशक्तिकरण के नाम पर एक धब्बा बताया है।
डॉक्टर दिव्या ने एक वीडियो रिलीज कर यह प्रश्न पूछा है कि यह ऊर्फी जावेद है कौन? Who is She?
डॉ गुप्ता ने कहा कि वुमन एंपावरमेंट के नाम पर ऊर्फी जावेद एक धब्बा है।
इसका एक रोज वीडियो आ जाता है कम से कम और अर्ध नग्न कपड़ों में। यह सोसाइटी को क्या मैसेज देना चाहती है? किस तरह का वुमन एंपावरमेंट है यह?
डॉ दिव्या ने ऊर्फी जावेद से कहा यह वुमन एंपावरमेंट नहीं है। वुमन एंपावरमेंट का एग्जांपल है हमारी राष्ट्रपति महोदया, इसरो की महिला साइंटिस्ट,महिला पायलट्स, आर्मी की वे महिलाएं जो सरहद की रक्षा करती हैं। इस तरह के अनेक अनेक उदाहरण हमारे सामने हैं जो महिला सशक्तिकरण के नाम पर हमें गर्व का विषय देती है।
लेकिन, उर्फी तुम सचमुच एक धब्बा हो। और मैं यह जानना चाहती हूं तुम सोसाइटी को क्या मैसेज देना चाहती हो? इस बारे में सोसाइटी को कुछ करना होगा और ऊर्फी जावेद तक यह मैसेज पहुंचाना होगा कि कोई लिमिट होती है- कोई हद होती है, फ्रीडम आफ एक्सप्रेशन और फ्रीडम ऑफ थॉट को मिसयूज करने की।





