Indian Cricket Team Selectors: 50 से ज्यादा खिलाड़ियों ने किया आवेदन,ये दिग्गज बन सकते हैं सिलेक्टर्स
इंडियन क्रिकेट टीम के चयन के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के पदों हेतु 50 से अधिक खिलाड़ियों ने आवेदन किए हैं। इनमें पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर मनिंदर सिंह, सलामी बल्लेबाज शिव सुंदर दास, सलिल अंकोला, समीर दिघे, विनोद कांबली सहित कई खिलाड़ियों के नाम हैं।
पैनल के लिए आवेदन की तारीख सोमवार को शाम 6:00 बजे समाप्त होने के बाद यह बताया जा रहा है कि 50 से अधिक खिलाड़ियों ने आवेदन किया है। कई लोगों के अनुसार अजीत आगरकर ने भी आवेदन किया है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। बताया गया है कि बहुत अधिक दिग्गज मैदान में नहीं है लेकिन मनिंदर सिंह 35 टेस्ट खेलने के साथ इस सूची में सबसे वरिष्ठ बताए जा रहे हैं। हालांकि मनिंदर ने 2021 में भी आवेदन किया था और इंटरव्यू राउंड के लिए क्वालीफाई करने के बावजूद उन्हें चेतन शर्मा ने पीछे छोड़ दिया था।
जानकार सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि दास जो वर्तमान में पंजाब टीम के सीनियर सीनियर बल्लेबाजी कोच है, ने भी आवेदन किया है लेकिन अभी इसकी अधिकृत पुष्टि नहीं हुई है।
पिछली बार पसंदीदा होने के बावजूद आगरकर को काम नहीं मिला क्योंकि पूर्व एमसीए शासन ने उनका समर्थन नहीं किया था। उत्तर क्षेत्र से मनिंदर सिंह के अलावा अतुल वासन, निखिल चोपड़ा, अजय रात्रा ,राजेंद्र सिंह सोढ़ी भारत के पूर्व खिलाड़ी है जिन्होंने यह सूत्र बताते हैं कि आवेदन किया है।
इसके अलावा पूर्वी क्षेत्र से दास को छोड़कर प्रभंजन मलिक, रश्मि रंजन परीदा,शुभम दास ,सरदिंदु मुखर्जी और आशीष लाहिरी शामिल हैं।
दीप दासगुप्ता और लक्ष्मी रतन शुक्ला यह भी भारत के दो पूर्व खिलाड़ी हैं, इनके भी आवेदन की सूचना मिल रही है।
जहां तक सेंट्रल जोन का सवाल है, पता चला है कि मध्य प्रदेश के अमय खुरासिया और उत्तर प्रदेश के ज्ञानेंद्र पांडे ने भी आवेदन किया है।