Who Will Be MP’s Chief Secretary: आखरी दिन तक बना हुआ है सस्पेंस!

बैंस को मिलेगा 1 वर्ष का एक्स्टेंशन?

914

Who Will Be MP’s Chief Secretary: आखरी दिन तक बना हुआ है सस्पेंस!

भोपाल: मध्यप्रदेश में शायद पहली बार ऐसा हो रहा है जब आखरी दिन तक यह सस्पेंस बना हुआ है कि अगला मुख्य सचिव कौन होगा?

हालांकि प्रशासनिक और सियासी गलियारों में यह चर्चा पिछले कई दिनों से चल रही है कि इकबाल सिंह बैंस को 1 साल का एक्सटेंशन मिल रहा है और वही मुख्य सचिव बने रहेंगे। लेकिन अभी तक इस बारे में कोई अधिकृत आदेश मध्य प्रदेश सरकार को प्राप्त नहीं हुआ है।

ऐसे में प्रश्न अब यह फिर पैदा हो गया है कि बैंस बने रहेंगे या कोई नया मुख्य सचिव बनेगा?

हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज इकबाल सिंह बैंस को 1 वर्ष के एक्स्टेंशन के आदेश मिलने की संभावना सबसे ज्यादा है।

इधर अनुराग जैन के कल भोपाल में रहने को लेकर एक नया शिगूफा खड़ा हो गया है हालांकि वे भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण मीटिंग में आ रहे हैं लेकिन उनके आने को मुख्य सचिव के पद से जोड़ा जा रहा है।

बहरहाल इस संबंध में जो भी होना है वह आज तो हो ही जाएगा।