भोजन की गुणवत्ता परखने और शिक्षकों की कार्यशैली को देखने स्कूल पहुंचे विधायक दिलीप मकवाना

ग्राम इसरथुनी के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में पहुंचकर बच्चों के बीच बैठकर मध्यान भोजन किया

562

भोजन की गुणवत्ता परखने और शिक्षकों की कार्यशैली को देखने स्कूल पहुंचे विधायक दिलीप मकवाना

रतलाम

ग्रामीण अंचलों में लगने वाले शासकीय स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता का पता लगाने के लिए विधायक दिलीप मकवाना बुधवार को अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंचे और स्कूलों की व्यवस्था को जांचा परखा।

इस दौरान ग्राम ईसरथुनी के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में पहुंचकर वहां के बच्चों से मुलाकात की और उन्हीं के बीच बैठकर मध्यान भोजन करके खाने की गुणवत्ता का देखी।

WhatsApp Image 2022 11 30 at 4.11.28 PM

विधायक दिलीप मकवाना ने शिक्षकों को निर्देशित करते हुए कहां कि अधिक से अधिक संख्या में बच्चे विद्यालय में आए और शिक्षा अर्जित करें,इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।

साथ ही उन्होंने बच्चों का शैक्षणिक स्तर में भी सुधार करने की नसिहत शिक्षकों को दीं। उन्होंने बच्चों को परोसें जाने वाले भोजन की गुणवत्ता में कोई भी समझौता नहीं करने की भी हिदायत दी।

यह थे उपस्थित
स्कूलों के निरीक्षण के दौरान विधायक मकवाना के साथ सरपंच नाथूलाल भाबर,धाकड़ मंडल महामंत्री बी.एल.डोडियार, किसान मोर्चा महामंत्री प्रह्लाद धाकड़,उप सरपंच जयराज राज पुरोहित,स्कूल अध्यापक सुनीता सहित अन्य अध्यापकगण एवम् छात्र उपस्थित रहें।
देखिए वीडियो
विधायक बच्चों से भोजन की गुणवत्ता पुछ रहें हैं