यूनिसेफ टीम ने केसला का किया भ्रमण,पोषण क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों को सराहा
इटारसी से चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट
इटारसी/ केसला। नवंबर को यूनिसेफ दिल्ली एवं यूनिसेफ भोपाल की टीम द्वारा जिला नर्मदापुरम का भ्रमण किया गया। जिसमें टीम के द्वारा केसला विकासखंड के दो टांगना एवं बिहारी कालौनी ( पथरौटा) आंगनबाड़ी केन्द्रों का भ्रमण कर सी सेम प्रोग्राम, एनीमिया मुक्त भारत, मेटरनल न्यूट्रीशन एवं एच.बी.एन.सी. / एच. बी. वाय. सी. आदि प्रोग्रामों का फील्ड स्तर पर क्रियान्वयन का मूल्यांकन किया गया। जिसमें ग्राम स्तर पर आंगनबाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता एवं ए.एन.एम. द्वारा शिशु एवं मातृ स्वास्थ्य को बेहतर करने हेतु किये जा रहे संयुक्त प्रयासों की समीक्षा की गई। दोनों केन्द्रों पर टीम के द्वारा सेम बच्चों की माताओं, गर्भवती/धात्री माताओं एवं किशोरी बालिकाओं से टीम द्वारा विस्तृत चर्चा कर महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओं के बारे में जाना एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता एवं ए.एन.एम. के रिकार्ड संधारण का परीक्षण किया गया एवं अनमोल एवं संपर्क एप के माध्यम से कार्यकर्ता कैसे ऑनलाइन डेटा एन्ट्री करती है का अवलोकन किया गया। आंगनबाडी केन्द्रों के भ्रमण के पश्चात दोनों विभाग के विकासखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर फील्ड विजिट के अनुभव सांझा किये एवं यह जानने की कोशिश की कि दोनों विभाग आपसी समन्वय कर शिशु एवं मातृ स्वास्थ्य के क्षेत्र में किस प्रकार बेहतर कार्य कर रहे है। संयुक्त समीक्षा बैठकों एवं क्षेत्र भ्रमण के माध्यम से किस प्रकार कार्यक्रम को क्रियान्वयन किया जाता है। यूनिसेफ व एम्स भोपाल के भ्रमण दल एवं जिला अधिकारियों के द्वारा कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के साथ बैठक कर अपने भ्रमण के संबंध में चर्चा की गई। जिसमें यूनीसेफ प्रमुख श्री आर्यन ने कलेक्टर श्री सिंह के मार्गदर्शन में नर्मदापुरम जिले में सी सेम कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन के लिये कलेक्टर महोदय की प्रशंसा करते हुये बताया कि सी-सेम कार्यक्रम के इस माडल को राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखित किया जाएगा। टीम ने कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा बच्चों एवं गर्भवती/धात्री महिलाओं के पोषण के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों की सराहना की एवं 6 माह से छोटे अतिगंभीर कुपोषित बच्चों को एन.आर.सी. में भर्ती कर उपचार करने हेतु और प्रयास की आवश्यकता बतायी। भ्रमण दल में यूनीसेफ दिल्ली के राष्ट्रीय प्रतिनिधी सुश्री सिल्वी, राष्ट्रीय पोषण विशेषज्ञ श्री आर्यन, डॉ समीर पवार, यूनीसेफ भोपाल से सुश्री पुष्पा अवस्थी एवं डॉ तरून पटेल, एम्स भोपाल से दीपक पाण्डेय एवं मनोज सिंह चौहान,जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास व्ही. पी. गौर,जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलनी गौर, डीपीएम डॉ दीपक डेहरिया, बीएमओ केसला डॉ सपन गोयल , बीईई केसला श्री गजराज सिंह चौहान , परियोजना अधिकारी केसला योगेश घाघरे, पर्यवेक्षक पथरौटा श्रीमती चेतना डिबरे, पर्यवेक्षक जमानी श्रीमती कल्पना बडनेकर , एलएचबी जमानी श्रीमती आधा धुर्वे , एएनएम पथरौटा, श्रीमती रेखा वर्मा, एएनएम टांगना श्रीमती चंद्रकांती नामदेव, आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती संगीता भलावी, श्रीमती सरोज चौधरी श्रीमती रानू वर्मा, श्रीमती दुर्गा सल्लाम, श्री भूपेश वर्मा, ललिता चौरे, रचना चौरे आशा कार्यकर्ता भ्रमण दल में शामिल थे।