डेनमार्क को हराकर किया बड़ा उलटफेर

ऑस्ट्रेलिया 16 साल बाद विश्व कप के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचा

541
Australia's Craig Goodwin, front, fights for the ball with Denmark's Rasmus Kristensen during the World Cup group D soccer match between Australia and Denmark, at the Al Janoub Stadium in Al Wakrah, Qatar, Wednesday, Nov. 30, 2022. AP/PTI(AP11_30_2022_000298B)

डेनमार्क को हराकर किया बड़ा उलटफेर

दोहा: फुटबॉल विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने डेनमार्क को हराकर बड़ा उलटफेर किया। ग्रुप-डी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 1-0 से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही वह प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया है। वह विश्व कप इतिहास में दूसरी बार नॉकआउट राउंड में पहुंचा है। 16 साल पहले 2006 में ऑस्ट्रेलिया प्री-क्वार्टर फाइनल तक पहुंचा था।ऑस्ट्रेलिया ने 60वें मिनट में पहला गोल किया। कंगारू टीम के लिए मैथ्यू लेकी ने पहला गोल किया।

ऑस्ट्रेलिया ने डेनमार्क को हराकर यादगार जीत हासिल की । ऑस्ट्रेलिया 2006 के बाद पहली बार प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचा है। वह 1974, 2010, 2014 और 2018 में ग्रुप दौर से बाहर हो गया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम फीफा रैंकिंग में 38वें स्थान पर है। इस तरह उसने एक बड़ा उलटफेर किया है।

डेनमार्क की टीम 2010 के बाद पहली बार नॉकआउट में नहीं पहुंची है। 2014 में वह क्वालीफाई नहीं कर पाई थी और 2018 में वह प्री-क्वार्टर फाइनल में हारा था। फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया के तीन-तीन मैच में छह-छह अंक रहे। फ्रांस बेहतर गोल अंतर से पहले स्थान पर रहा। ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर रहा। ट्यूनीशिया तीन मैचों में चार अंकों के साथ तीसरे और डेनमार्क तीन मैचों में एक अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहा।