वरिष्ठ IAS अरुण बरोका को मिला अतिरिक्त प्रभार

602
IAS Transfer

वरिष्ठ IAS अरुण बरोका को मिला अतिरिक्त प्रभार

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1990 बैच के IAS अधिकारी अरुण बरोका को फार्मास्यूटिकल विभाग के सचिव का अतिरिक्त दायित्व मिला है।

बरोका केमिकल और पेट्रोकेमिकल विभाग के सचिव हैं। वे 1988 बैच की
अपर्णा की 1 माह की अवकाश अवधि के दौरान फार्मास्यूटिकल विभाग के सचिव का कार्य अतिरिक्त रूप से देखेंगे।