CM Shivraj In Action: मंच से ही CEO को किया सस्पेंड- कहा सरकार अब भोपाल से नही गांव की चौपाल से चलेंगी

1185

CM Shivraj In Action: मंच से ही CEO को किया सस्पेंड- कहा सरकार अब भोपाल से नही गांव की चौपाल से चलेंगी

बड़वानी/सेंधवा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बड़वानी जिले के सेंधवा में पूरे एक्शन में दिखे ।उन्होंने शिकायत प्राप्त होने पर सेंधवा जनपद पंचायत के सीईओ को मंच से ही सस्पेंड करने का ऐलान किया।

सीएम शिवराज सिंह चौहान आज बड़वानी जिले के ग्राम चाचारिया पहुंचे और उन्होंने पैसा एक्ट जागरूकता सम्मेलन को संबोधित किया।

सीएम ने कहा मैं सभा या भाषण देने नही आया, पैसा एक्ट क्या है, बताने आया हूं।

सीएम ने मंच से नाराजगी व्यक्त करते हुए लापरवाही व शिकायतें मिलने पर सेंधवा जनपद पंचायत CEO राजेन्द्र दीक्षित को निलंबित करने की घोषणा की।

बड़वानी एसपी को मंच से निर्देश दिए कि छोटे मोटे झगड़ो में गाँव के लोगों को परेशान नही करें। मुख्यमंत्री ने कहा जल, जंगल, जमीन ग्रामसभा की है।

सरकार अब भोपाल से नही गाँव से चलेंगी। करप्शन, बेमानी,घूसखोरी नही चलेंगी। अंग्रेज चले गए मगर अंग्रेजी छोड़ गए मगर अब अंग्रेजी नही मध्यप्रदेश में मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी अब हिंदी में होगी।

 

सीएम ने कहा माँ नर्मदा का पानी सेंधवा की धरती पर लायेंगे। गांव के संस्थान पर गांव की सोसायटी का आधिकार होगा। वनोपज बेचने का आधिकार भी ग्राम सभा को होगा। तेंदू पत्ता ग्राम सभा बेचेगी। मनरेगा में कौन सा काम होगा यह ग्राम सभा तय करेगी।

गांव में शराब दुकान खुलेगी या नही यह भी ग्राम सभा तय करेगी।

गांव में शांति विवाद निवारण समिति बनेगी जिसे गांव में छोटे विवाद निपटाने का आधिकार होगा।