Empanelment: 33 IPS Officers IG रैंक के लिए इंपैनल्ड, MP से 2 शामिल

916
DPC For IPS Promotion:

Empanelment: 33 IPS Officers IG रैंक के लिए इंपैनल्ड, MP से 2 शामिल

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने देश के 33 IPS Officers को IG रैंक में इंपैनल्ड करने की मंजूरी प्रदान की है।

इन अधिकारियों में मध्य प्रदेश के दो अधिकारी शामिल हैं। इनमें भारतीय पुलिस सेवा के 2003 बैच के अधिकारी हरिनारायण चारी मिश्रा इंदौर के पुलिस कमिश्नर हैं और दूसरे अधिकारी इसी बैच के कुमार अनुराग हैं जो सागर के आईजी है,

अन्य अधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं: रमित शर्मा, तरुण गोबा, राकेश राठी, उत्तमचंद, नरसिंह भोल, अमितेंद्र नाथ सिन्हा, विकास वैभव, सुंदर राज पी, ओम प्रकाश पाल, दीपंकर त्रिवेदी,राकेश कुमार आर्य, विधि कुमार बिर्दी, केशव राम, सी नागार्जुन, सिद्धार्थ सासनी, पवार प्रवीण मधुलकर, राजेश प्रधान, रमाकांत गुप्ता, निखिल कुमार कनोडिया, सुखचैन सिंह, आशीष चौधरी, नितिन दीप, अमित कुमार सिंह, अश्विन एम कोटनीस, प्रदीप कुमार, आर सुधाकर, अनीश प्रसाद, विम्मी सचदेवा, नचिकेता झा, कटरपु सुनील और प्रणव कुमार।