IPS कैलाश मकवाना के ट्रांसफर पर बेटी का ट्वीट…मुझे पापा पर गर्व है

1646

IPS कैलाश मकवाना के ट्रांसफर पर बेटी का ट्वीट…मुझे पापा पर गर्व है

रवीन्द्र जैन की खास खबर

भोपाल। मप्र के ईमानदार IPS अफसर कैलाश मकवाना के ट्रांसफर पर आज उनकी बेटी श्रुति मकवाना ने ज्योतिरादित्य सिंधिया वाले शेर को ट्वीट कर अपनी भावनायें व्यक्त की है।

श्रुति ने ट्वीट में लिखा है कि…
उसूलों पे जहाँ आँच आये टकराना ज़रूरी है,
जो ज़िन्दा हों तो फिर ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है।
“मुझे पापा पर गर्व है”

दरअसल इसके पहले कैलाश मकवाना ने सरकार का आदेश पोस्ट करते हुए ट्वीट किया कि आज मैंने लोकायुक्त संगठन में डीजी के रूप में 6 माह का कार्यकाल पूर्ण किया इसी ट्वीट पर उनकी बेटी ने ट्वीट किया।

कैलाश मकवाना को छह माह पहले ही लोकायुक्त संगठन में विशेष पुलिस स्थापना का महानिदेशक बनाया गया था। छह महीने में मकवाना ने लोकायुक्त पुलिस की कार्यशैली को बदलकर रख दिया था। एक आईएएस और एक आईएफएस अफसर के खिलाफ भ्रष्टाचार की एफआईआर दर्ज की गई। छह महीने में लोकायुक्त संगठन की पुलिस ने बड़े मगरमच्छों पर हमले शुरु कर दिए थे।

सूत्रों के अनुसार कैलाश मकवाना की सख्त कार्रवाई से स्वयं लोकायुक्त भी असहज हो गए थे। इसके अलावा आईएएस लाॅबी में भी हडकंप मच गया था। बताया जाता है कि स्वयं लोकायुक्त की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने आज मकवाना को हटाकर आईपीएस योगेश चौधरी को डीजी का चार्ज सौंप दिया है।