Lokayukt Trap: ₹60 हजार की रिश्वत लेते रेवेन्यू इंस्पेक्टर गिरफ्तार
भोपाल: मध्य प्रदेश की रीवा लोकायुक्त पुलिस ने कल उमरिया जिले के चंदिया तहसील के रेवेन्यू इंस्पेक्टर को ₹60000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उमरिया जिले के चंदिया तहसील कार्यालय में पदस्थ रेवेन्यू इंस्पेक्टर लालमणि प्रजापति ने नक्शा तरमीम नामांतरण और सीमांकन के लिए शेख करीमुल्ला किसान से ₹60000 रिश्वत की मांग की थी।
इस बारे में शेख द्वारा रीवा लोकायुक्त पुलिस को शिकायत करने के बाद पुष्टि होने पर करीमुल्ला ने जब घूस की राशि राजस्व निरीक्षक को दी तो लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
इस संबंध में लोकायुक्त पुलिस द्वारा रेवेन्यू इंस्पेक्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।