Trains Diverted : दोहरीकरण के कुछ ट्रेन वाया मक्सी-नागदा चलेंगी!

इन दिनों में यात्रा करने वाले यात्री बदला मार्ग ध्यान रखें!

731

Trains Diverted : दोहरीकरण के कुछ ट्रेन वाया मक्सी-नागदा चलेंगी!

Indore : पश्चिम मध्य रेलवे कोटा मंडल के रुठियाई-कोटा खंड में दोहरीकरण के प्रस्तावित ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेन वाया मक्सी-नागदा से चलाई जाएंगी।

गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 9 से 11 दिसम्बर तक जोधपुर से चलने वाली अपने नियमित मार्ग कोटा-रुठियाई-बीना-भोपाल के स्थान पर कोटा-नागदा-संत हिरदाराम नगर से भोपाल चलेगी। गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 9 से 11 दिसंबर तक भोपाल से चलने वाली अपने नियमित मार्ग भोपाल-बीना-रुठियाई-कोटा के स्थान पर भोपाल-संत हिरदाराम नगर-नागदा से कोटा चलेगी।

गाड़ी संख्या 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस 8 दिसंबर को भागलपुर से चलने वाली अपने नियमित मार्ग रुठियाई-कोटा के स्‍थान पर रुठियाई-मक्‍सी–नागदा-कोटा चलेगी। गाड़ी संख्या 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस 10 दिसंबर को अजमेर से अपने नियमित मार्ग कोटा-रुठियाई के स्थान पर कोटा-नागदा-मक्सी-रुठियाई चलेगी।