Indore Airport : कोरोना काल के बाद हवाई यात्रियों की संख्या बढ़ी!
Indore : बीते माह नवंबर में इंदौर एयरपोर्ट से दो लाख 38 हजार से ज्यादा लोगों ने हवाई सफर किया है। ये आंकड़ा कोरोना काल के बाद हवाई यात्रा करने वालों की सर्वाधिक संख्या है। ये आंकड़े देवी अहिल्या एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा जारी किए गए हैं।
एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार ये 33 महीने में सर्वाधिक आवाजाही का रिकॉर्ड है। इसी रिकॉर्ड को देखते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन को आशा है कि जल्द ही कोरोना काल से पहले जैसे संख्या से भी अधिक संख्या यात्रियों की अब दर्ज की जाएगी।
एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा जारी की गई नवंबर माह की यात्री और फ्लाइट्स की रिपोर्ट के अनुसार नवंबर माह में इंदौर में कुल 1948 उड़ानों का संचालन हुआ। इनमें कुल 238734 यात्रियों ने सफर किया। यह संख्या मार्च 2020 में कोरोना के कारण लगाए गए लॉकडाउन से लेकर अब तक के 33 महीनों में सर्वाधिक संख्या है।
अगर तुलना की जाए तो विंटर शेड्यूल में नई फ्लाइट जुड़े नहीं जाने के कारण नवंबर में फ्लाइटो की संख्या कम ही रही है। इंदौर में यात्री संख्या में 1 माह में ही 10000 से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। एयरपोर्ट प्रबंधन को आशा है कि दिसंबर में क्रिसमस और नए साल में छुट्टियों के चलते यात्री बड़ी संख्या पर घूमने जाते हैं। इसलिए इस महीने भी यात्री संख्या में बढ़ोतरी दर्ज हो सकती है। आने वाले समय में कुछ और नई उड़ानों के शुरू होने से यात्रियों को सुविधा भी मिलेगी।