Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ से कश्मीर में होगी वर्षा, MP के मौसम में रहेगा उतार चढाव

684
Weather update: Western Disturbance will cause rain in Kashmir

Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ से कश्मीर में होगी वर्षा, MP के मौसम में रहेगा उतार चढाव

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

दिसम्बर माह की ठण्ड में अभी तीव्रता का असर कम है जिसका ख़ास कारण है दक्षिण-पूर्वी हवाओं के चलते पश्चिमी हवाओं का भारत पर सीधा प्रभाव नहीं होना। इसलिए पश्चिमी भाग से जो भी विक्षोभ आ रहे हैं वे भारत में सिर्फ उत्तरी पहाड़ी राज्यों को ही ठंडा कर रहे हैं।

आने वाले तीन दिनों में कश्मीर और लद्दाख में वर्षा की सम्भावना बन रही है।
भारत के दक्षिणी भाग में तमिलनाडु, केरल, कर्णाटक में बारिश की सम्भावना है। दक्षिण -पूर्वी हवाओं से महाराष्ट्र, तेलंगाना और पूर्वी मध्य प्रदेश में आज बादल छाएंगे। मध्य प्रदेश के मौसम में उतार चढाव बना रहेगा।
भारत के दक्षिण- पूर्वी समुद्र में दो चक्रवात सक्रिय हो रहे हैं इससे दक्षिणी भाग में बादल भी सक्रिय हैं।