Lalu Yadav Operation : आज लालू यादव का ऑपरेशन, बेटी रोहिणी दे रही किडनी!

बेटे तेजस्वी समेत पूरा परिवार सिंगापुर पहुंचा, पटना में कई जगह पूजा!  

807

Lalu Yadav Operation : आज लालू यादव का ऑपरेशन, बेटी रोहिणी दे रही किडनी!

Patna : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का आज सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन होना है। लालू को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य किडनी दे रही हैं। लालू के बड़े बेटे और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव समेत पूरा परिवार सिंगापुर पहुंच गया। लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने कई ट्वीट करके अपडेट दिए।

एक ट्वीट में उन्होंने लिखा ‘जिन्होंने लाखों-करोड़ों जनता को दी आवाज, उनके लिए दुआ करें सब मिलकर आज।’ दूसरे ट्वीट में रोहिणी ने लिखा कि ‘मेरे लिए इतना ही काफी है, आपकी खैरियत मेरी जिंदगी है।’ सोमवार को रोहिणी आचार्य ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा ‘रेडी टू रॉक एंड रोल, विश मी अ गुड लक’ रोहिणी के इस हौसले को देखकर ट्विटर पर लोग जमकर शुभकामना देने लगे।

लालू और उनकी बेटी रोहिणी दोनों ही अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। अस्पताल से ही रोहिणी ने अपनी तस्वीरें भी शेयर की हैं। इसमें एक तस्वीर में रोहिणी खुद अस्पताल की बेड पर हैं, जबकि उससे थोड़ी देर पहले ली गई तस्वीर में रोहिणी आचार्य पिता लालू यादव के साथ हैं। इस तस्वीर में लालू अस्पताल के कपड़ों में है। आप रोहिणी के इस ट्वीट में लालू और उन्हें देख सकते हैं।

लालू यादव 25 नवंबर को पत्नी राबड़ी देवी, बड़ी बेटी मीसा भारती और दामाद शैलेश कुमार के साथ सिंगापुर के लिए रवाना पहुंचे थे। RJD के MLC सुनील सिंह पहले से ही सिंगापुर में हैं। लालू यादव के ऑपरेशन से पहले कई शुभचिंतक सिंगापुर पहुंच गए।

IMG 20221205 WA0017

ऑपरेशन की सफलता के लिए पूजा 

रविवार को पटना के कई मंदिरों में पूजा अर्चना की गई कि अच्छे से लालू प्रसाद यादव का ऑपरेशन हो सके। दानापुर के मैनपुरा के काली मंदिर में रविवार की सुबह पूजा करने के लिए बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री आलोक कुमार मेहता पहुंचे। उनके साथ आरजेडी के विधायक रीतलाल यादव भी मौजूद थे. आरजेडी कार्यकर्ताओं के साथ शिव मंदिर में शिवलिंग पर दूध चढ़ाया था।

आज दारोगा राय पथ स्थित पंचशिव मंदिर में लालू यादव के लिए राष्ट्रीय वैश्य महासभा की ओर से पूजा अर्चना की जाएगी. इसमें मुख्य रूप से उद्योग मंत्री और महासभा के अध्यक्ष समीर कुमार महासेठ, कार्यकारी अध्यक्ष पीके चौधरी सहित अन्य नेता शामिल होंगे।