Fake Police : तांत्रिक छोटू के बैंक खातों की भी जांच होगी

दोनों के पास से संपत्ति संबंधी भी कई दस्तावेज मिले

903

Indore : Fake SI (नकली एसआई) और पुलिस अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने वाले रवि उर्फ राजवीर सोलंकी (Rajveer Singh Solanki) और उसे युवतियों व महिलाओं से मिलाने वाली महिला तांत्रिक छोटू महाराज (Chotu Maharaj) की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को इनसे पूछताछ में कई चौंकाने वाली जानकारियां मिल रही है।

तांत्रिक के उज्जैन के कई बाबाओं के संपर्क है। रवि और छोटू के पास से जमीनों व अन्य संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज मिले हैं, जो फर्जी होने की संभावना है। पुलिस दोनों के बैंक खातों की जांच भी कर रही है। इन खातों में रुपए कहां से आते थे और कौन डालता था। इसके लिए बैंक अधिकारियों को पत्र लिखा गया है। जल्दी ही इसका भी खुलासा हो जाएगा। साथ ही इनके संपर्क में रहने वाले लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है।

रवि (Ravi) के बारे में पुलिस को मोबाइल से कई जानकारी मिल रही है। उसके खिलाफ अब आधा दर्जन और युवतियां शिकायत दर्ज कराएंगी। ये वह युवतियां है, जिनके साथ रवि ने किसी न किसी तरह की ठगी की है। Ujjain के भी कई बाबाओं से छोटू संपर्क में रहती है। अब उन बाबाओं से पूछताछ की जाएगी कि वह किन कारणों से छोटू से संपर्क में रहते थे। वहीं छोटू और रवि के पास जो जमीन के दस्तावेज मिले, उससे लगता है कि ये दोनों जमीन संबंधित मामले भी निपटाते थे। इन दस्तावेजों को जांच में लिया गया है।

छोटू महाराज का असली नाम सीमा नंदगिरी (Seema Nandgiri) है। वह कई वर्षों पहले इंदौर के अंबेडकर नगर में रहती थी। उसकी शादी इंदौर-देवास के बीच शिप्रा गांव में हुई थी। उसका एक बेटा और बेटी हैं, जिनकी शादी उसने कर दी है। इसके बाद वह पति से अलग रहने लगी। बाद में सुपर कॉरिडोर स्थित एक आश्रम में सीमा ने पुरुष जैसा हुलिया धारण कर लिया। वहां रहने वाले महाराज से दीक्षा ली, तभी से छोटू महाराज (Chotu Maharaj) उर्फ सीमा तंत्र-मंत्र के काम करने लगी। वह 5 सालों तक पुरुष के रूप में रही। पुलिस की गिरफ्त में छोटू महाराज के साथ काम करने वाला विष्णु नामक आरोपी भी गिरफ्तार किया गया है।