Himachal Exit Poll : एग्जिट पोल में हिमाचल में बीजेपी-कांग्रेस में बराबरी की टक्कर!  

930

Himachal Exit Poll : एग्जिट पोल में हिमाचल में बीजेपी-कांग्रेस में बराबरी की टक्कर!  

Shimla : हिमाचल प्रदेश में इस बार बीजेपी और कांग्रेस में टक्कर होने के संकेत हैं। यहां विधानसभा की कुल 68 सीटें हैं। अभी तक आए एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक, कांग्रेस को बीजेपी से ज्यादा सीट भी मिल सकती है। आजतक ने कांग्रेस को आगे बताया, जबकि इंडिया टीवी के मुताबिक इस राज्य में बीजेपी की वापसी हो सकती है।     हिमाचल प्रदेश में सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर के आसार बताए जा रहे हैं। एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार भाजपा को 44% महिलाओं और 40% पुरुषों का मत मिलने का अनुमान है। वहीं कांग्रेस को 43% महिलाओं और 45% पुरुषों के वोट मिलने के अनुमान हैं।

एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक अगर ग्रामीण और शहरों में भाजपा-कांग्रेस के वोट शेयर के मुताबिक, बजेपी को ग्रामीण इलाकों में 43% और 37% शहरी इलाकों में वोट पा सकती है। वहीं कांग्रेस को 43% ग्रामीण इलाकों में और शहरी इलाकों में 51% वोट मिलने के अनुमान हैं। वहीं अन्य को ग्रामीण में 14% और शहरी इलाकों में 12% वोट मिलने का अनुमान है।

 

हर बार नई पार्टी को मौका

हिमाचल प्रदेश में 1985 के बाद से हर विधानसभा चुनाव में सरकार बदलने का सिलसिला चलता आ रहा है। अगर यह सिलसिला इस बार भी जारी रहा, तो बीजेपी की जगह कांग्रेस को मौका मिल सकता है। लेकिन, बीजेपी इस बार इस ट्रेंड को बदलने के एलान के साथ ही मैदान में उतरी है।

नई विधानसभा के गठन के लिए मतदान का इकलौता चरण 12 नवंबर को ही पूरा हो गया था. लेकिन चुनाव आयोग ने गुजरात चुनाव को ध्यान में रखते हुए वोटों की गिनती 8 दिसंबर को ही कराने का फैसला किया. गुजरात चुनाव की वजह से ही आयोग ने हिमाचल प्रदेश के एग्जिट पोल पर भी रोक लगाई हुई थी. यही वजह है कि हिमाचल प्रदेश के एग्जिट पोल के रुझान भी आज गुजरात में दूसरे दौर का मतदान खत्म होने के बाद ही जारी किए गए।

2017 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य की 44 सीटों पर जीत दर्ज करके सरकार बनाई और जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाया। इस बार बीजेपी दोबारा सत्ता हासिल करने के इरादे से चुनाव मैदान में उतरी है। जबकि, कांग्रेस एंटी-इनकंबेंसी के भरोसे सत्ता हासिल करने की उम्मीद कर रही है।

हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्य पंजाब में सरकार बनाने के बाद से आम आदमी पार्टी (AAP) के हौसले भी बुलंद हैं। वह भी पुराने दलों का समीकरण बिगाड़ने के बड़े-बड़े दावे कर रही है। हिमाचल प्रदेश के मतदाताओं ने EVM में अपना क्या फैसला बंद किया है। यह 8 दिसंबर को ही पता चलेगा, लेकिन तब तक सबकी नजरें एग्जिट पोल के रुझानों पर टिकी रहेंगी!