संगठित समाज ही होगा विकास के पथ पर अग्रसर

अखिल भारतीय सिखवाल ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजमल पांड्या का महर्षि श्रृंग विद्यापीठ में सम्मान

538

संगठित समाज ही होगा विकास के पथ पर अग्रसर

रतलाम: संगठित समाज ही वर्तमान परिदृश्य में विकास के पथ पर अग्रसर होगा।सिखवाल समाज का विस्तार व्यापक हैं।समाज की आम सहमति से किए गए कठिन कार्य भी सरल बन जाएंगे।पूरे भारतवर्ष में समाज को जोड़ने के लिए हाईवे पर समाज के भवन बनेंगे।

WhatsApp Image 2022 12 05 at 8.03.52 PM
राष्ट्रीय अध्यक्ष पांड्या का स्वागत करते हुए समाजसेवी अशोक पंड्या

यह विचार अखिल भारतीय सिखवाल ब्राह्मण महासभा पुष्कर के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजमल पांड्या (भीलवाड़ा) ने सोमवार को ब्राह्मणवास स्थित श्री महर्षि श्रृंग विद्यापीठ में अपने सम्मान के प्रत्युत्तर में व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि महासभा के माध्यम से सिखवाल समाज को जोड़ने का कार्य प्रगति पर हैं।पुष्कर में भी श्री महर्षि श्रृंग मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा हैं।समाज के प्रत्येक परिवार का सहयोग निरंतर मिल रहा हैं।इस अवसर पर महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश उपाध्याय भी उपस्थित थे।स्वागत भाषण विद्यापीठ अध्यक्ष कन्हैयालाल तिवारी ने दिया।इस अवसर पर विद्यापीठ की और से पांड्या का शाल श्रीफल एवं साफा बांधकर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में श्री सिखवाल समाज देवस्थान न्यास अध्यक्ष अशोक पांडया,वरिष्ठ न्यासी लेहरु लाल व्यास,विद्यापीठ उपाध्यक्ष अरुण त्रिपाठी,सचिव गोपालकृष्ण व्यास,न्यासी अनिल पांडया, सदस्य वीरेंद्र त्रिपाठी,दीपक उपाध्याय आदि उपस्थित थे। संचालन विद्यापीठ सहसचिव सतीश त्रिपाठी ने किया।