Tension in Mathura : बाबरी विध्वंस की बरसी पर मथुरा में तनाव, भारी पुलिस तैनात!

ईदगाह मस्जिद में कांवर लेकर घुसते एक को हिरासत में ले लिया!

1152
Tension in Mathura

Tension in Mathura : बाबरी विध्वंस की बरसी पर मथुरा में तनाव, भारी पुलिस तैनात!

Mathura : बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर हिंदू महासभा ने मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ करने और लड्डू गोपाल की प्रतिमा को स्थापित करने का ऐलान किया है। हिंदू संगठनों के ऐलान के बाद आगरा और मथुरा में प्रशासन अलर्ट पर आ गया। मथुरा में शाही ईदगाह मस्जिद के आसपास के इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। इस बीच पुलिस ने ईदगाह मस्जिद में कांवर लेकर घुसने का प्रयास कर रहे, एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।
अखिल भारतीय हिंदू महासभा युवा के प्रदेश अध्यक्ष बृजेश भदौरिया ने कहा कि वे 6 दिसंबर को मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि के नजदीक बनी शाही जामा मस्जिद में रुद्राभिषेक करेंगे और लड्डू गोपाल की प्रतिमा स्थापित करेंगे। अगर पुलिस प्रशासन ने रोकने का प्रयास किया, तो वे वही आत्मदाह कर लेंगे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बृजेश भदौरिया ने कहा अयोध्या में सरयू, काशी और संगम से पवित्र नदियों का जल लेकर आए हैं।

Different Functioning Of A Collector : कलेक्टरी का जुदा अंदाज!

6 दिसंबर को वे शाही मस्जिद मथुरा में शुद्ध जल से जामा मस्जिद में रुद्राभिषेक करेंगे। उसके बाद मंदिर में लड्डू गोपाल की प्रतिमा स्थापित करेंगे।
अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कौशिक ने कहा कि वे तय कार्यक्रम के अनुसार ही आगे बढ़ेंगे। अगर हमें प्रशासन ने आगे नहीं बढ़ने दिया तो जिस जगह में रोका जाएगा वही हम हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने रोका तो हम आत्मदाह कर लेंगे। उन्होंने दावा किया कि प्रशासन ने उनके कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है।
उधर पुलिस ने कहा कि हिंदू संगठनों के इस ऐलान के बाद बिना अनुमति किसी भी नई परंपरा या पूजा-पाठ की अनुमति नहीं दी जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक लगभग 1500 सैनिक बल के जवान किया गया है। इसके अलावा यातायात प्रतिबंधित कर दिया गया है। सिर्फ स्कूल बस और एंबुलेंस को छूट दी गई। शैलेश पांडे ने कहा कि किसी भी नई धार्मिक परंपरा की अनुमति नहीं दी जा सकती।

IMG 20221206 WA0008
उन्होंने कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन किया जाएगा और धारा 144 लागू कर दी गई है। मथुरा में किसी को भी कानून अपने हाथ में लेकर की अनुमति नहीं दी जाएगी।

शैलेश पांडे का कहना है कि 6 दिसंबर को देखते हुए मथुरा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सेक्टर बनाकर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। जनपद में धारा 144 लागू है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल के रखे हुए हैं। यहां किसी को ऐसा कुछ नहीं करने दिया जाएगा, जिसकी पूर्व में अनुमति न हो!

Railways Rules : प्लेटफॉर्म टिकट वाले यात्री को सफर से नहीं रोका जा सकता!