6-year-child-falls-in-borewell-rescue-operation-is-on: बोरवेल में गिरा बच्चा,रात भर से जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

कलेक्टर ने देर रात कहा- रेस्क्यू के लिए मौके पर सभी संसाधन उपलब्ध

1005

बोरवेल में गिरा बच्चा: रात भर से जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

भोपाल। मध्य प्रदेश में बैतूल जिले के मांडवी गांव के बोरवेल में कल शाम गिरे 6 साल के मासूम को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन रात भर से जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चा बोर में फंसा हुआ है। तीन जेसीबी मशीन की मदद से बोरवेल से 30 फीट दूर समानांतर गड्‌ढा खोजने की कार्यवाही रात भर चलती रही। साथ ही बच्चे के हाथ में रस्सी फंसाकर उसे धीरे-धीरे बाहर खींचने की कोशिश भी की गई है।

घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर अमनवीर बैंस और एसपी सिमाला प्रसाद घटनास्थल पर पहुंच गए थे। रात में ही नर्मदा पुरम संभाग के कमिश्नर श्रीमन शुक्ला और डीआईजी जगत सिंह राजपूत भी स्पॉट पर पहुंच गए हैं और रेस्क्यू कार्य की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
कलेक्टर बैंस ने रात 1:00 बजे मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि 35 से 40 फीट के बीच में बच्चा फंसा हुआ है। कलेक्टर ने बताया कि बच्चे से पहले तो रिस्पांस मिल रहा था लेकिन अब बताया जा रहा है कि प्रॉपर रिस्पांस नहीं मिल रहा है।

हम लगातार उससे बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं और कोशिश कर रहे हैं कि उसकी तरफ से रिस्पांस मिले। दोनों साइड से हमारा काम चल रहा है। कलेक्टर ने कहा कि बहुत हार्ड स्ट्रेटा होने से थोड़ी दिक्कत जरूर आ रही है लेकिन हमने मौके पर सभी संसाधन मोबिलाइज कर दिए हैं।

बता दें कि यह हादसा कल शाम बैतूल जिले के आठनेर के मांडवी गांव में करीब 5 बजे हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार 6 वर्षीय बालक तन्मय खेत में खेल रहा था। संभवत: इसी दौरान उसने बोरवेल में झांकने की कोशिश की और बैलेंस बिगड़ने पर वह उसमें जा गिरा। बच्चा नजर नहीं आया ताे सभी बोरवेल की ओर दाैड़े। आवाज लगाने पर बोरवेल के भीतर से बच्चे की आवाज आई। इस पर परिवार वालों ने तत्काल बैतूल और आठनेर पुलिस को सूचना दी।

रेस्क्यू शुरू होने के बाद सबसे पहले बच्चे के लिए बोरवेल में ऑक्सीजन पाइप डाला गया, फिर CCTV कैमरा डाला गया। मौके पर SDERF की टीमें मौजूद हैं। बच्चे को निकालने के लिए बोरवेल से करीब 30 फीट दूर बुलडोजर से समानांतर खुदाई की गई है।
पिता ने बच्चे से बात की तो उसने कहा- यहां बहुत अंधेरा है। मुझे डर लग रहा है। जल्दी बाहर निकालो। 6 साल का तन्मय दूसरी क्लास में पढ़ता है और खेलते-खेलते गहरे बोरवेल के गड्ढे में जा गिरा।
पिता सुनील ने बताया कि 8 दिन पहले ही खेत में उन्होंने बोर करवाया था। इसी बोर में उनका बेटा गिर गया है। ​​​​​​बोरवेल के गड्ढे में गिरे तन्मय के लिए अंदर ऑक्सीजन पाइप डाला गया। रेस्क्यू में तीन जेसीबी कार्यरत हैं।

बच्चे के रेस्क्यू पर भोपाल में मंत्रालय स्थित कंट्रोल रूम से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। अपर मुख्य सचिव गृह डॉ राजेश राजौरा स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।