मुस्कान तोमर नाम से शादी की, निकली मुस्कान रजाक
उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट
उज्जैन । उज्जैन शहर में अंकपात मार्ग स्थित श्रीकृष्ण कॉलोनी निवासी विजयसिंह सिसौदिया ने मुस्लिम पत्नी व ससुरालियों पर धर्मांतरण कराने, बच्चों का खतना कराने का अनुचित दबाव बनाने का आरोप लगाया है।
विजय सिंह ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में कहा कि इंकार करने पर मुझे डरा धमकाकर मेरा तलाक करवाने एवं बलात्कार के मामले में झूठा फंसाने की लगातार धमकी दी जा रही है।
34 वर्षीय विजयसिंह सिसौदिया पिता प्रहलादसिंह ने बताया कि मेरा विवाह 8 जुलाई 2019 को मुस्कान पुत्री अब्दुल रज्जाक निवासी अतिरिक्त विश्वबैंक कालोनी उज्जैन के साथ हुआ था । मेरी पत्नी से मुझे दो पुत्र है। पत्नी मुस्कान और मेरी सास समा पति अब्दुल रज्जाक, मुस्कान की दो बहनें हिना, रानू उर्फ अफसाना बी द्वारा मुझ पर अनुचित दबाव बनाया जा रहा है कि मेरे दोनों बच्चों के साथ में भी धर्मांतरण कर इस्लाम कबूल कर लूं और दोनों बच्चों के साथ मेरा भी खतना करवाने का दबाव बनाया जा रहा है । धर्मांतरण करने और खतना कराने से इंकार करने पर ससुराल वालों द्वारा मुझे मानसिक तथा शारीरिक रूप से अत्यधिक प्रताड़ित किया जा रहा है और कट्टरवादियों के साथ मिलकर मेरी हत्या करवाने की धमकी दी जाती है।
इंकार करने पर ये लोग मुझे बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने की भी धमकी देते है। इन्होंने मेरे साथ मारपीट भी की है।
विजयसिंह ने बताया कि इन लोगों ने 6 नवंबर 2022 को मुझे उज्जैन के कंठाल चौराहा, स्थित अग्रवाल स्टाम्प वाले के यहां पर तलाक के कागजों पर दस्तखत करवाये जबकि उच्च न्यायालय ने स्टाम्प पर तलाक को अवैध घोषित किया है। साथ ही मुझे कोर्ट परिसर बुलाकर भी दस्तखत करवाये और इंकार करने पर बलात्कार में फंसाने की धमकी दी। मुझे भगवतीप्रसाद योगी नामक व्यक्ति ने भी इनकी परोकार करते हुए झूठा फंसाने की धमकी दी। मेरी सालियों ने भी धर्मांतरण न करने, खतना न कराने मुझे फंसाने की धमकी दी।
विजयसिंह ने आरोप लगाया कि जिसने मेरी शादी करवाई वह पूर्व में भी मेरी तरह ही कई लोगों को फंसा चुका है और नौटरी पर तलाक करवाकर पैसे ऐंठ रहे हैं।
डिलेवरी के समय आधार कार्ड मांगा तो पता चला लड़की मुस्लिम है
विजय ने बताया कि मुस्कान से शादी जब हुई तो उसका नाम मुस्कान तोमर पिता गोपालसिंह बताया था। पहली डिलेवरी के समय जब मुस्कान का आधार कार्ड मंगवाया तो उस पर नाम मुस्कान पिता अब्दुल रजाक था। मामला उजागर होने के बाद से मुझ पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाना शुरू कर दिया। विजय ने कहा कि मेरी पत्नी मुस्लिम है,यह पता चलने के बावजूद मैं उसे रखना चाहता था लेकिन ससुराल वाले मुस्लिम धर्म अपनाने पर लगातार दबाव बनाने लगे। शोषण, अत्याचार करते हुए धर्मांतरण करने व खतना कराने का बच्चों सहित दबाव बनाया और इंकार करने पर हत्या की भी धमकी दी है। साथ ही पता चला कि इन लोगों का धंधा ही यही है। शादी करके धर्मांतरण करवाना या तलाक के एवज में लोगों को ठगना। विजय ने मामले में पुलिस अधिकारियों से ठोस कार्यवाही करते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगाई है ।