विधायक दिलीप मकवाना ने पांच ग्राम पंचायतों में 13.42 करोड़ की राशी खर्च कर नल जल योजना का किया भूमि पूजन

771

विधायक दिलीप मकवाना ने पांच ग्राम पंचायतों में 13.42 करोड़ की राशी खर्च कर नल जल योजना का किया भूमि पूजन

रतलाम

जिले की ग्रामीण विधानसभा में विधायक दिलीप मकवाना के प्रयास रंग लाने लगे हैं।लंबे समय से पानी के लिए परेशान हो रहें ग्रामीणजनों को अब जल जीवन मिशन के अंतर्गत घर घर जल दिए जाने की तैयारियां जोरों पर हैं।इसी कड़ी में विधायक मकवाना द्वारा शनिवार को 13.42 करोड़ की लागत से 5 ग्राम पंचायतों में नल से जल देने की योजना के तहत भूमि पूजन किया गया।

जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायत सिमलावदा में पाइप लाइन,3 कूप और 1586 घरों में नल कनेक्शन के लिए 4 करोड़ 27 लाख रुपए,ग्राम पंचायत रत्तागढ़ खेड़ा के घोडाघाट में पाइप लाइन,2 कूप और 360 घरों में नल कनेक्शन के लिए 91 लाख रुपए,सरवड़ में पानी पाइप लाइन,5 कूप और 1008 घरों में नल कनेक्शन के लिए 3 करोड़ 8 लाख रुपए,अंबोदिया में पानी पाइप लाइन,1 कूप और 501 घरों में नल कनेक्शन के लिए 1 करोड़ 29 लाख रुपए,बिरमावल में पानी पाइप लाइन,7 कूप और 1715 घरों में 3 करोड़ 86 लाख की राशी खर्च कर हर घर जल पहुंचाया जाएगा।
यह थे उपस्थित

इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष साधना जयसवाल,ग्राम सिमलावदा सरपंच लीला बंसीलाल पाटीदार,उपसरपंच मीना राकेश भवर,मंडल अध्यक्ष राकेश पाटीदार,मंडल अध्यक्ष आनंदीलाल राठौर,मंडल अध्यक्ष राजेंद्र लाला जाट,सांसद प्रतिनिधि भारती पाटीदार, विधायक प्रतिनिधि राजाराम गुर्जर,जनपद सदस्य प्रतिनिधि प्रकाश मुनिया,मंडल महामंत्री बी. एल. डोडियार,भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शुभम गुर्जर, जिला पंचायत सदस्य नाथूलाल गामड़,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि गणेश मुनिया, पीएचई विभाग से सुनील मईड़ा, कन्हैयालाल पाटीदार,अंबोदिया सरपंच नानालाल खराड़ी, अम्बाराम मोरी,पूर्व सरपंच जानकीलाल धाकड़,रमेश गिरी, सतीश अग्रवाल,प्रकाश भगोरा, गोवर्धनलाल पाटीदार,जयराज, सरवड़ सरपंच भरत राठौर सिंह, अशोक शर्मा,सुरेश पाटीदार, संदीप टेलर,अंकिता मालवी, रमेश सेठ,महेश डोडियार, शिवराज सिंह चौहान एवं बड़ी संख्या में अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहें।