महामंडलेश्वर स्वामी श्री अनंतदेवगिरि उज्जैन के विराट संत सम्मेलन में मार्गदर्शन करेंगे ।

585

महामंडलेश्वर स्वामी श्री अनंतदेवगिरि
उज्जैन के विराट संत सम्मेलन में मार्गदर्शन करेंगे ।

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । महाकाल की नगरी उज्जैन के चार धाम मंदिर में आयोजित पंचदिवसिय अंतरराष्ट्रीय विराट संत सम्मेलन में भाग लेने महामंडलेश्वर वामदेव ज्योतिर्मठ वृंदावन के अधिष्ठाता स्वामी श्री अनंतदेवगिरि जी महाराज सोमवार उज्जैन प्रस्थान करेंगे ।
स्वामीजी दो दिनों से मंदसौर में विराजमान हैं । नगर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वामीजी ने पहुंचकर श्रद्धालुओं को धर्म लाभ प्रदान किया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विराट संत सम्मेलन चारधाम मन्दिर पीठाधीश्वर स्वामी शांतिस्वरूपानंद जी के सानिध्य में होने जा रहा है । देश – विदेश के प्रख्यात संत महात्मा , महामंडलेश्वर , महंत , विद्वानों के अलावा राज्यपाल मंगूभाई पटेल , उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान , अन्य मंत्री , सांसद , विधायक आदि विशिष्ट जन शामिल होंगे ।
संत सम्मेलन कार्यक्रम संयोजक पूर्व मंत्री एवं उज्जैन विधायक पारस जैन के मुताबिक विराट संत सम्मेलन 17 दिसंबर तक चलेगा ।
अंतरराष्ट्रीय स्तर के संत सम्मेलन की व्यापक तैयारी की गई है । माना जारहा है कि संत सम्मेलन में जनसंख्या नियंत्रण कानून मसले सहित अन्य विषयों को उठाया जासकता है ।
पंच दिवसीय संत सम्मेलन में रामलीला , रासलीला और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का मंचन भी होगा
सम्मेलन की अध्यक्षता रामजन्म भूमि न्यास ट्रस्टी एवं युगपुरूष महामंडलेश्वर स्वामी परमानंद गिरि जी महाराज करेंगे ।