FIR on Viral Video : पूर्व मंत्री पटेरिया के बयान पर बवाल, उन्होंने बयान को नकारा!

मीडियावाला' से बातचीत में राजा पटेरिया ने अपना स्पष्टीकरण दिया!  

771

FIR on Viral Video : पूर्व मंत्री पटेरिया के बयान पर बवाल, उन्होंने बयान को नकारा!

Panna : प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस नेता राजा पटेरिया पर आरोप लगा है कि उन्होंने संविधान बचाने के लिए कथित रूप से प्रधानमंत्री की हत्या किए जाने की बात कही। इस आशय का एक वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद बवाल हो गया। वे बीजेपी नेताओं के निशाने पर आ गए। लेकिन, राजा पटैरिया ने अपने कथित बयान पर ‘मीडियावाला’ से कहा कि मैं महात्मा गांधी की विचारधारा पर चलने वाला व्यक्ति हूं। मेरा बोलने का उद्देश्य नरेंद्र मोदी की हत्या करना नहीं बल्कि अगले चुनावों में उन्हें पराजित करने का था। लेकिन, पटेरिया की सफाई से भी भाजपा संतुष्ट नहीं है।

राजा पटेरिया ने ‘मीडियावाला’ से कहा कि मैंने ये बात न तो किसी मंच से कही और न सार्वजनिक रूप से कही है। रविवार को पन्ना में वे कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे थे। वायरल वीडियो में उन्होंने कहा ‘मोदी संविधान ख़त्म कर देंगे। वे इलेक्शन भी खत्म कर देगा। मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देंगे। दलितों का, आदिवासियों का, अल्पसंख्यकों का जीवन भारी खतरे में है। संविधान यदि बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो, हत्या इन द सेंस हराने का काम करो।’

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस बयान की निंदा की। इसके बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के निर्देश पर पन्ना पुलिस ने पटेरिया के खिलाफ शांतिभंग और वैमनस्य फैलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। राजा पटेरिया का कहना है कि मैंने हत्या करने की बात नहीं कही, बल्कि अगले चुनाव में मोदी को हराने की बात कही है। फ्लो में हो जाता है।

पन्ना में केस दर्ज

इस वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पन्ना एसपी को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए और उनके निर्देश पर एफआईआर दर्ज कर ली गई। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ‘जनसभा में धर्म, जाति और भाषा के आधार पर अल्पसंख्यक, दलित और आदिवासी समुदाय के बीच घृणा और वैमनस्य फैलाने का कार्य प्रतीत हुआ। पुलिस ने पाया है कि इससे लोक शांति भंग हुई है। आईपीसी की धारा 451, 504, 505, 506, 153 के तहत पन्ना जिले में मामला दर्ज किया गया है।’

 

शिवराज बोले ‘यह विद्वेष की पराकाष्ठा’

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस बयान की निंदा की। उन्होंने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा का ढोंग करने वालों की असलियत सामने आ रही है। माननीय मोदी जी जनता के दिलों में बसते हैं। संपूर्ण देश की आस्था और श्रद्धा के केंद्र है। मैदान में उनसे मुकाबला नहीं कर पाते कांग्रेस के लोग, इसलिए कांग्रेस के एक नेता मोदी जी की हत्या की बात कर रहे हैं। यह विद्वेष की पराकाष्ठा है। यह घृणा की अति है। कांग्रेस की असली भाव अब प्रकट हो रहे हैं। ऐसी चीजों को सहन नहीं किया जाएगा। एफआईआर की जा रही है और कानून अपना काम करेगा।’