Weather Update: MP में आज और कल हो सकती है बारिश

915

Weather Update: MP में आज और कल हो सकती है बारिश

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

 

दक्षिण -पूर्वी हवाओं का वेग धूमिल हो चुके चक्रवात के कारण अब भी चक्राकार है जो अब केरल और कर्णाटक के किनारों से होकर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पूर्वी गुजरात, छत्तीसगढ़, झारखण्ड और बिहार के रास्ते उत्तर-पूर्व की ओर बह रही है।

मध्य प्रदेश में आज या कल दक्षिण-पश्चिम हिस्सों में बारिश या बूंदाबांदी की सम्भावना बनेगी। दिन रात का तापमान बढ़ा हुआ रहेगा जो कल से थोड़ा कम हो सकता है। उत्तरी भाग [ग्वालियर आदि] में ठंडक बनी रहेगी।

पश्चिमी बादल अभी भारत में उत्तर के शीर्ष पर से, पूर्व दिशा की ओर जा रहे हैं इसलिए इस सप्ताह बारिश, हिमपात की सम्भावना न के बराबर होगी।
अंडमान निकोबार द्वीप में आज भी भारी बारिश की सम्भावना रहेगी।