लोकायुक्त में FIR कराऊंगा, ट्रेप कराऊंगा, रेंजर की CCF से बातचीत के वाइरल ऑडियो से मचा हड़कंप

1502

भोपाल: आप स्टाफ को फोन लगाकर पैसे के लिए बुला रहे है। नर्सरी से कम दरों पर भुगतान हो रहा है। आपने बांस के पौधे गायब करवा दिए करोड़ों के मै आपके खिलाफ लोकायुक्त मामले में एफआईआर कराउगा। मै विधानसभा में भी सवाल उठवाऊंगा। पैसे आप खाओ हम जिम्मेदार कैसे है। मै आपको इतना बुरा उलझाऊंगा जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते।

बैतूल जिले के तत्कालीन सीसीएफ अनिल सिंह और रेंजर सुनील जैन के बीच हुए संवाद का यह आडियो वाइरल होंने से पूरे जंगल महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक आर एण्ड ई अतुल जैन का कहना है कि इस मामले में जो तथ्य आएंगे उनका परीक्षण कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

पूरा मामला बैतूल जिले में वन विभाग की नर्सरियों के भुगतान से जुड़ा हुआ है। बैतूल के रेंजर सुनील जैन ने बैतूल में पदस्थ रहे सीसीएफ आर एण्ड डी अनिल सिंह(वर्तमान में सागर में पदस्थ)से बातचीत करते हुए ऑडियो रिकार्ड किया और उसे वाइरल कर दिया। इस ऑडियो में रेंजर सुनील जैन सीसीएफ अनिल सिंह से कह रहे है कि आप स्टाफ को फोन लगाकर पैसे के लिए बुला रहे है।हमारा पूरा पेमेंट नहीं हुआ है। मै अपनी किसी भी नर्सरी में कम रेट से पेमेंट नहीं करुंगा, ना मै पैसा दूंगा और न स्टाफ को देने दूंगा। आपके खिलाफ FIR करा रहा हूं । आपकी सारी नर्सरियों में कम दरों से भुगतान हो रहा है। न आपने पूरा पेमेंट कराया न आपकी कोई एसडीओ सुनता है। लोकायुक्त में मेरे स्टेटमेंट हुए है। आप आर एण्ड डी में बुरी तरह से उलझे हुए हो आप कल्पना भी नहीं कर सकते। मै उलझाऊंगा आपको, मेरी एक साल की नौकरी बची है। मैने नीमा को मैने परेशान कर डाला, सुबुद्धि भी हुए, उचाड़िया भी हुए है।

आपने निशुल्क पौधे बटवाए है, मै आपसे वसूली करवाऊंगा । आपने बांस के पौधे गायब करवा दिए करोड़ों रुपए के, मै विधानसभा सवाल करवा रहा हूं।

जैन ने कहा कि कल मै और मधुकर चतुर्वेदी गये थे लोकायुक्त में बयान दर्ज कराए है। कम दरों पर भुगतान क्यों करुं मेँ। आपने कह दिया रोपणी प्रभारी जिम्मेदार है। आपने कह दिया रेंज अफसर जिम्मेदार है। पैसे आप खाओ इसके लिए हम जिम्मेदार कैसे। मै एफेडेविड दे रहा हूं कम दरों से आप भुगतान करा रहे है। मेरे पास बाउचर है। आपने तीन चार बाउचरो में डबल-डबल पेमेंट करवा दिए आपने। मै आपको डीओ लेटर लिख रहा हूं। मै आपको ट्रेप कराऊगा । अपने अभी गंगा मैडम को फोन किया प्रभारियों को डायरेक्ट बुला रहे मीटिंग मेें आईए, जानकारी लेकर आईए। आप कल्पना नहीं कर सकते इतनी बड़ी उठापटक करुंगा । आप मुझे हटा दीजिए किसी को दे दीजिए नर्सरी का प्रभार।