5G in Mahakal Lok : महाकाल के आंगन में कल से 5-जी नेटवर्क की रफ्तार

प्रदेश में पहली बार स्टैंडअलोन नेटवर्क लॉन्च, सीएम करेंगे शुरुआत

532
5g

5G in Mahakal Lok : महाकाल के आंगन में कल से 5-जी नेटवर्क की रफ्तार

उज्जैन से सुधीर नागर की रिपोर्ट

Ujjain : महाकाल मंदिर के आंगन में बुधवार से पूरे प्रदेश में 5-जी सेवा शुरू होने जा रही है। मध्यप्रदेश में पहली बार स्टैंडअलोन टू 5-जी नेटवर्क की शुरुआत होगी। प्रदेश के सीएम शिवराजसिंह चौहान खुद इसे शुरू करने उज्जैन आएंगे। महाकाल लोक परिसर के अंतर्गत त्रिवेणी संग्रहालय में बुधवार शाम 5 बजे एक नया इतिहास बनेगा, जब सीएम चौहान स्टैंडअलोन टू 5जी नेटवर्क शुरू करेंगे। महाकाल मंदिर देश का एक ऐसा केंद्र भी बन रहा है, जहां से नए काम की शुरुआत की जाने लगी है। प्रदेश भाजपा और कांग्रेस के चुनावी अभियान मंदिर परिसर से ही शुरू होते हैं।

10 गुना तेज मिलेगा नेटवर्क
इस नेटवर्क से प्रदेश के लोगों को 4जी इंटरनेट से 10 गुना ज्यादा स्पीड वाला इंटरनेट नेटवर्क मिलने लगेगा। 5-जी या 5-जी बेतार मोबाइल फोन सेवा की पांचवी पीढ़ी या जनरेशन है। अब तक 2-जी, 3-जी और 4-जी नेटवर्क का उपयोग हो चुका है। 5-जी की स्पीड या यूं कहें रफ्तार 4 से 5 गीगाबाइट प्रति सेकंड ज्यादा होगी। इससे इंटरनेट पर डाटा की हाईडेंसिटी मिलने लगेगी। अच्छा कवरेज मिलेगा मोबाइल की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज नहीं होगी। मई 2013 से इस पर काम चल रहा था, जो अब पूरा हो सका है।

एक क्लिक में जवाब हाजिर
5-जी से नेटवर्क लेटेंसी (Network Latency) यानी विलम्ब भी कम होगा। जब हम मोबाइल से इंटरनेट पर कुछ सर्च करते हैं तो फोन और टारगेट सर्वर के बीच लगने वाला समय लेटेंसी कहलाता है। 4-जी नेटवर्क में नेटवर्क लेटेंसी (Network Latency), यानी विलम्ब भी कम होगा। 4-जी नेटवर्क में लेटेंसी 40ms (40 मिलीसेकेंड) की है, जबकि 5-जी नेटवर्क में 1ms होने का अनुमान है। यानी क्लिक करते ही एक मिली सेकंड में जवाब सामने होगा।

5-जी में नेटवर्क मैनेजमेंट की विशेषता भी होगी, जिससे नेटवर्क स्लाइसिंग (Network Slicing) द्वारा मोबाइल ऑपरेटर्स एकमात्र 5-जी नेटवर्क में विभिन्न वर्चुअल नेटवर्क बना पाएंगे, जिससे Consistency यानी स्थिरता और Speed यानी गति भी बनी रहेगी।

करना पड़ेगा थोड़ा इंतजार
महाकाल लोक के बाद शहर की अलग-अलग कॉलोनियों में भी 5-जी नेटवर्क के अन्तर्गत टॉवर लगाए जाना प्रस्तावित है। महाकाल लोक के पास बनाई गई सरफेस पार्किंग को भी 5-जी नेटवर्क एरिया में शामिल किया जा रहा है। हालांकि, प्रदेश के लोगों को इस स्पीड से काम करने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।