देवास पुलिस को मिली सफलता कुख्यात वाहन चोरों को पकड़ा

दो करोड़ से अधिक के 110 दोपहिया एवं 4 चौपहिया वाहन जप्त

414

देवास पुलिस को मिली सफलता कुख्यात वाहन चोरों को पकड़ा

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

देवास । शातिर वाहन चोर गिरोह के तीन आरोपी पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग करते समय पकड़े गए। पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर दो करोड़ रुपए से अधिक के 110 दोपहिया एवं 4 चार पहिया वाहन जब्त किए गए । आरोपी वाहन चुराने के बाद जंगल में छुपा देते, वाहन का सौदा कर बेचते थे, जो वाहन नहीं बिकते उनके पुर्जे बेच देते थे ।

देवास जिले की बागली पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है। 100 से अधिक दोपहिया वाहन और 4 चार पहिया वाहन बरामद किये गए हैं। इनकी वाहनों की कीमत करीब 2 करोड़ रुपए बताई गई है। मामले में दो आरोपी व एक नाबालिग आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मंगलवार दोपहर पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जिले की बागली पुलिस ने 110 से दोपहिया वाहन और 4 चारपहिया वाहन बरामद किये गए हैं। इन वाहनों की कीमत करीब 2 करोड़ रुपए से अधिक है। पुलिस ने दिनेश बछनिया निवासी ग्राम नयाखुट जटाशंकर बागली, लक्ष्मण उर्फ लक्की निगवाल निवासी पेड़मी थाना खुड़ैल व एक नाबालिग आरोपी को पकड़ा गया है। आरोपियों ने 100 से अधिक वारदातें कबूली है। उन्होनें बताया कि जो वाहन जब्त किए गए हैं उनमें काफी संख्या में जिले के वाहन भी शामिल हैं। जब्त किए गए वाहनों में से लगभग 50 वाहनों के मालिकों का पता लगा लिया गया है। वहीं जिन वाहनों में नंबर प्लेट आदि नहीं है उनके मालिकों का पता लगाया जा रहा है। जैसे-जैसे इनके मालिकों का पता चलता जाएगा कानूनी प्रक्रिया पूरी करके वाहन संबंधित को सौप दिए जाएंगे।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों द्वारा वाहन चुराने के बाद अपने घरों के आसपास जंगल में छिपा दिए जाते थे। वाहन का सौदा होने पर कभी पूरे वाहन को बेच दिया जाता था तो कभी उनके पुर्जे करके भी बिक्री की जाती थी। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है। उन्होनें बताया कि जब्ती के वाहनों में आसपास के जिलों के भी वाहन शामिल हैं।

वाहन चैकिंग के दौरान 11 दिसंबर को बागली पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली। वाहन चैकिंग के दौरान 3 आरोपियों ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने उन्हें घेराबंदी करके पकड़ा और जब उनसे पुछताछ की तो अपना नाम दिनेश बाछनिया एवं लक्ष्मण उर्फ लक्की बताया। उक्त वाहन को पुलिस ने जब व्हीडी पोर्टल साफ्टवेयर में चैक किया गया तो वाहन चोरी के पाए गए। पुलिस ने वाहन चोरी में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें एक आरोपी नाबालिग है।