Language of Politics : शिंदे गुट के MLA ने आखिर क्या बोला संजय राउत को!

शिवसेना के दोनों गुट सड़क छाप बयानबाजी पर उतरे!

584

Language of Politics : शिंदे गुट के MLA ने आखिर क्या बोला संजय राउत को!

Nagpur : महाराष्ट्र में राजनीति की नई भाषा विकसित हो रही है। अब यहां बयानबाजी में सड़क छाप भाषा भी बोली जाने लगी। एकनाथ शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ ने राज्यसभा सांसद संजय राउत के बयान पर जो पलटवार किया, उसकी निंदा हो रही है। इस विधायक की भाषा में जिस तरह के तेवर थे, वो सामान्यतः राजनीति में इस्तेमाल नहीं होते!

दो दिन पहले नागपुर से शिर्डी तक बने ‘समृद्धि महामार्ग’ के लोकार्पण के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पीठ थपथपाकर उनकी तारीफ की थी। इसके बाद उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना के सांसद संजय राउत ने शिंदे पर निशाना साधा। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री ने शिंदे की पीठ इसलिए थपथपाई, क्योंकि उन्होंने हिंदुत्व और शिवसेना छोड़ दी है।

संजय राउत के बयान के बाद एकनाथ शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड ने उन पर पलटवार किया है। गायकवाड ने बेहद तू-तड़ाक की भाषा का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि शिवसेना को खत्म करने का पूरा श्रेय तुमको जाता है। एकनाथ शिंदे तुम्हारे शिवसेना में शामिल होने के पहले से शिवसैनिक हैं। एनसीपी (NCP) और कांग्रेस (Congress) के साथ गठबंधन करके तुमने हिंदुत्व और शिवसेना की पीठ पर खंजर घोंपा है।

बालासाहेब को हमने नहीं तुमने धोखा दिया है। बालासाहेब ठाकरे हमारे दिल में हैं। उनकी एक आवाज पर हम अपनी जान कुर्बान करने को तैयार रहते थे। इसलिए हम आखरी सांस तक उनके नाम को लेकर भावुक होते रहेंगे। संजय गायकवाड ने कहा कि संजय राउत तुमने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर शिवसेना को खत्म किया है और बालासाहेब की पीठ में खंजर घोंपा। बालासाहेब का विचार हिंदुत्व का था। एनसीपी और कांग्रेस के साथ वो कभी नहीं जाते। इसलिए हिंदुत्व की पीठ में छुरा आपने घोंपा है, एकनाथ शिंदे ने नहीं।

महाराष्ट्र भी गुजरात की तरह जीतेंगे

एकनाथ शिंदे ने कहा कि गुजरात चुनाव में जिस तरह से बीजेपी ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़े, वैसी ही जीत हम भी दर्ज करेंगे। समृद्धि महामार्ग के लोकार्पण के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे और देवेंद्र फडणवीस को शाबाशी दी। समृद्धि महामार्ग एक गेम चेंजर प्रोजेक्ट है, जिससे महाराष्ट्र को काफी फायदा होगा। पीएम द्वारा शाबासी दिए जाने से काफी खुश हूं। दिए हुए काम को पूरा करने से अच्छा महसूस कर रहा हूं।