Poisonous Liquor : बिहार में जहरीली शराब से 14 की मौत, 5 गंभीर!

मृतकों के परिजनों का कहना है कि सभी ने जहरीली शराब पी! 

479

Poisonous Liquor : बिहार में जहरीली शराब से 14 की मौत, 5 गंभीर!

Chapra (Bihar) : बिहार के छपरा जिले के नजदीकी गांव में बुधवार को जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हुई। 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रशासन के मुताबिक, कुछ लोगों की मौत हुई है, लेकिन मौत शराब पीने से हुई, इस पर अभी किसी तरह का बयान नहीं आया। मृतकों के परिजनों का कहना है कि देर रात शराब पीकर आए थे। फिर सबकी तबियत बिगड़ने लगी। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। ये गांव मशरख, इसुआपुर, अमनौर और मढ़ौरा थाना क्षेत्र बताए गए हैं।

पुलिस ने जानकारी दी कि कुछ लोग मंगलवार को स्थानीय दुकान पर देर रात तक शराब पीते रहे। घर जाने के बाद वे बीमार पड़ गए। इसके बाद 5 की मौत हो गई, दो अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अस्पताल में मृतकों के परिजनों की चीख-पुकार मची है.

इसुआपुर के डोयला गांव में मंगलवार की रात आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की अचानक तबीयत खराब होने की बात सामने आई। रात से लेकर सुबह तक एक-एक कर अब तक 14 लोगों ने दम तोड़ दिया। परिजनों का कहना है कि सभी ने जहरीली शराब पी थी। वहीं अमनौर के हुस्सेपुर में भी कुछ लोगों की मौत की खबर है। मढ़ौरा के लाला टोला में भी एक शख्स के मरने की बात सामने आई है।

सरकार पर लगाया आरोप

भाजपा के विधायकों ने घटना को लेकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने इस घटना में हुई मौतों के लिए पुलिस और अवैध शराब कारोबारियों की सांठगांठ को जिम्मेदार ठहराया। पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि हमने हमेशा शराब पर प्रतिबंध का समर्थन किया है। तब भी जब हमारे विपक्ष में रहते प्रतिबंध का प्रस्ताव पेश किया गया था, लेकिन इसका कार्यान्वयन पूरी तरह से विफल रहा।