Mukta Brand Ghee Launching Today: महिला दुग्ध उत्पादक कम्पनी करेगी “मुक्ता” ब्रॉण्ड घी लाँच

18 हजार से अधिक महिलाओं का है यह FPO

993

Mukta Brand Ghee Launching Today:
महिला दुग्ध उत्पादक कम्पनी करेगी “मुक्ता” ब्रॉण्ड घी लाँच

भोपाल : मध्यप्रदेश में बुंदेलखंड की 18 हजार 500 से अधिक महिला डेयरी किसान अपनी मुक्ता महिला दुग्ध उत्पादक कम्पनी के प्रोडक्ट “मुक्ता” ब्रॉण्ड घी को 16 दिसम्बर को विधिवत लाँच करेंगे। कार्यक्रम होटल पलाश में दोपहर 12 बजे से रखा गया है।

मध्यप्रदेश राज्य आजीविका मिशन के सीईओ श्री एल.एम. बेलवाल, मुक्ता कम्पनी की अध्यक्ष श्रीमती रजनी रजक और डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा प्रदेश में 4 लाख 12 हजार स्व-सहायता समूह गठित हैं, जिनसे 46 लाख ग्रामीण महिलाओं को जोड़ कर उनका आजीविका संवर्धन किया जा रहा है। प्रदेश में 88 किसान उत्पादक कम्पनियाँ भी बनाई गई हैं, जिनके एक लाख 79 हजार सदस्य प्रमुख रूप से कृषि आधारित गतिविधियाँ कर रहे हैं। इन कम्पनियों का वर्ष 2022-23 में नवम्बर माह तक टर्न ओवर 529 करोड़ रूपये हो चुका है। गत वर्ष अकेली मुक्ता महिला दुग्ध उत्पादक कम्पनी ने 65 करोड़ रूपये से अधिक का कारोबार किया, जिसमें 85 प्रतिशत बिक्री से आय का भुगतान सदस्यों को दूध के रूप में किया गया। मुक्ता कम्पनी ने इण्डिया डेयरी अवार्ड-2021 में डेयरी एक्सटेंशन पुरस्कार प्राप्त किया।