Foreign Minister Stopped Speaking : आतंकवाद पर भारत के नहीं पाकिस्तान के मंत्री से सवाल पूछो!

एस जयशंकर ने पाकिस्तानी पत्रकार को 'अग्नि-5' जैसा सटीक जवाब दिया!

411

Foreign Minister Stopped Speaking : आतंकवाद पर भारत के नहीं पाकिस्तान के मंत्री से सवाल पूछो!

New Delhi : भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की हाजिर जवाबी का पाकिस्तान भी मुरीद हैं। संयुक्त राष्ट्र के मंच से अलग जब भारतीय विदेश मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही थी, तभी पाकिस्तानी पत्रकार ने बड़ी चतुराई से भारत को आतंकवाद का मूल स्रोत बताने की कोशिश की। उसने कहा कि दक्षिण एशिया को कब तक यह आतंकवाद झेलना पड़ेगा, जो नई दिल्ली, काबुल और पाकिस्तान से फैल रहा है?

इस प्रश्न पर गौर करेंगे तो पाकिस्तानी पत्रकार ने आतंकवाद फैलाने वालों की लिस्ट में न केवल नई दिल्ली को शामिल कर दिया, बल्कि इसे सबसे ऊपर रखा। वह कश्मीर पर भी सवाल करना चाह रहा था! लेकिन, जयशंकर ने उसके एजेंडे को समझ लिया। उन्होंने कहा कि पहले वो आतंकवाद पर जवाब ले ले। जयशंकर ने पाकिस्तानी पत्रकार से कहा कि उसे आतंकवाद पर पाकिस्तान के मंत्री से सवाल करना चाहिए, न कि भारत के मंत्री से। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए जितनी भी कोशिशें कर ले, लेकिन दुनिया अब बहकावे में नहीं आने वाली। क्योंकि, सबको पता चल चुका है कि आतंकवाद की जननी कौन है।

एस जयशंकर का बेबाक रवैया वाला हर किसी को आकर्षित करता रहा है। फिर वो चाहे भारतीय हों या दुनिया के किसी और देश के लोग। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए फिर अपनी बेबाकी से दुनिया को मुरीद बना लिया। पत्रकारों के सवालों के जवाब देने के सत्र में एक पाकिस्तानी पत्रकार ने जयशंकर से एक प्रश्न पूछा। पाकिस्तानी पत्रकार का सवाल दक्षिण एशिया में आतंकवाद को लेकर था। भारतीय विदेश मंत्री ने इस सवाल का अग्नि-5 मिसाइल जैसी मारक क्षमता वाला जवाब दिया।

जयशंकर ने करारा जवाब दिया
जयशंकर बोले ‘आपको पता होना चाहिए कि आप गलत मंत्री से पूछ रहे हैं कि आखिर यह कब तक चलेगा। आपको पाकिस्तान के मंत्री से यह पूछना चाहिए। क्योंकि, वही बता सकते हैं कि पाकिस्तान कब तक आतंकवाद का सहारा लेता रहेगा। आखिरकार दुनिया मूर्ख नहीं है और न कुछ भूलती है। दुनिया आतंकवाद में संलिप्त देशों, संगठनों और लोगों की पहचान अच्छे से कर लेती है। आप चर्चा को नए-नए मोड़ देकर आतंकवाद पर पर्दा डालने में सफल नहीं हो सकते। आप किसी को अब उलझाए नहीं रख सकते हैं। लोगों ने ठीक से समझ लिया है कि आतंकवाद का गढ़ कहां है। इसलिए मेरी सलाह तो यह है कृपया ढंग के काम करें और अच्छा पड़ोसी बनने की कोशिश करें, कृपया वो करें जो आज दुनिया कर रही है- आर्थिक विकास, प्रगति, विकास। आशा करता हूं कि आपके चैनल के जरिए यह संदेश वहां (पाकिस्तान को) पहुंच जाएगा।’

आतंकवाद पर पाक की पोल खुली
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दुनिया पाकिस्तान को आतंकवाद के केन्द्र के रूप में देखती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि दो साल के कोविड-19 महामारी के दौर के बावजूद वैश्विक समुदाय यह नहीं भूला है कि आतंकवाद की इस बुराई की जड़ कहां है। जयशंकर ने ‘यूएनएससी ब्रीफिंग: ग्लोबल काउंटर टेररिज्म अप्रोच: चैलेंज एंड वे फॉरवर्ड’ विषय पर हुई चर्चा की अध्यक्षता की। विदेश मंत्री ने कहा ‘वे जो कुछ भी कह रहे हों, सच्चाई यह है कि सभी लोग, पूरी दुनिया आज उन्हें आतंकवाद के केन्द्र के रूप में देखती है।’

पाकिस्तान के पाप को न भूले
विदेश मंत्री ने कहा कि मुझे पता है कि हम ढाई साल से कोविड से जूझ रहे हैं और इस कारण यादें थोड़ी धुंधली हो गई हैं। लेकिन, मैं आपको आश्वासन देता हूं कि दुनिया यह नहीं भूली है कि आतंकवाद शुरू कहां से होता है और क्षेत्र में तथा क्षेत्र से बाहर तमाम गतिविधियों पर किसकी छाप नजर आती है। उन्होंने कहा कि इसलिए, मैं कहूंगा कि किसी भी तरह की कल्पना में जीने से पहले उन्हें खुद को यह बात याद दिलानी चाहिए। जयशंकर पाकिस्तान की विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार के हालिया आरोप पर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। खार ने आरोप लगाया था कि ‘आतंकवाद का इस्तेमाल भारत से बेहतर अन्य किसी देश ने नहीं किया है।