Pensioners Day: 17 दिसंबर को पेंशनर्स दिवस, भोपाल में कार्यक्रम 

1657

Pensioners Day: 17 दिसंबर को पेंशनर्स दिवस, भोपाल में कार्यक्रम 

भोपाल: जिले के सभी पेंशनर शनिवार 17 दिसंबर 2022 को पेंशनर्स दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे । कार्यक्रम का आयोजन दिन में 12:00 बजे से 3:00 बजे तक नीलम पार्क, जहांगीराबाद, भोपाल में रखा गया है ।

वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष गणेश दत्त जोशी ने बताया कि श्री डी. एस. नकारा द्वारा प्रस्तुत प्रकरण में उच्चतम न्यायालय ने 17 दिसंबर 1982 को पेंशनर्स हित में ऐतिहासिक निर्णय लिया था । श्री डी.एस. नकारा के योगदान की स्मृति में महान फैसले का दिन यानी 17 दिसंबर को प्रतिवर्ष पेंशनर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है ।

भोपाल जिला शाखा अध्यक्ष आमोद सक्सेना ने बताया कि पेंशनर्स दिवस के आयोजन में विद्युत हित रक्षक संघ, स्टेट पुलिस सर्विस पेंशनर्स वेलफेयर सोसाइटी, मध्य प्रदेश रिटायर्ड रेंजर्स वेलफेयर सोसाइटी, मध्य प्रदेश राजपत्रित पेंशनर्स संघ, मध्य प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर पेंशनर्स संघ, मध्य प्रदेश प्राध्यापक पेंशनर संघ, पुलिस पेंशनर संघ मध्यप्रदेश, माध्यमिक शिक्षा मंडल पेंशनर्स कर्मचारी संघ आदि संगठन शामिल होंगे एवं पेंशनर्स की 11 सूत्रीय मांगों के संबंध में आगामी रणनीति पर विचार किया जाएगा ।