लोधी पूछ सकेंगे सत्र में सवाल, अजब सिंह और जज्जी को लेकर फैसला सोमवार तक

431
आगामी विधानसभा सत्र में सदन में गूंजेगी नीति आयोग की रिपोर्ट और प्रदेश की गरीबी ...

लोधी पूछ सकेंगे सत्र में सवाल, अजब सिंह और जज्जी को लेकर फैसला सोमवार तक

भोपाल: खरगापुर से भाजपा विधायक राहुल लोधी को कोर्ट से स्टे मिल गया है। इसके बाद विधानसभा सचिवालय ने उनसे इसकी कापी मांगी है। स्टे मिलने के आधार पर अब वे विधानसभा सत्र की बैठकों में भी शामिल हो सकेंगे और उनके सवाल भी सत्र के दौरान पूछे जा सकेंगे। वहीं सुमावली से कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाहा और अशोकनगर से भाजपा विधायह जजपाल सिंह जज्जी के स्टे की कोई जानकारी अभी तक नहीं आई है। इसलिए उनके संबंध अभी प्रतिबंध जारी रहेें। उनके वेतन भत्ते भी रोके गए है और वे सवाल भी नहीं लगा सकेंगे।

विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह के मुताबिक खरगापुर विधायह राहुल लोधी ने उन्हें फोन से जानकारी दी है कि उन्हें उनके मामले में न्यायालय से फिलहाल स्टे मिल गया है। इसलिए इस स्टे से सबंधित आदेश की कापी मांगी गई है। उस आदेश में जिस तरह के निर्देश कोर्ट ने दिए होंगे उसके हिसाब से ही विधानसभा सचिवालय विधानसभा की विभिन्न समितियों की बैठकों में और सत्र के दौरान उपस्थिति की अनुमति देगा। शेष दो विधायकों जजपाल सिंह जज्जी और अजब सिंह कुशवाहा से भी आज शाम तक उनके कोर्ट के आदेशों के आदेश और प्रकरणों के संबंध में किसी तरह के स्थगन की जानकारी मांगी गई है। यदि विधानसभा सत्र 19 दिसंबर से पहले उनके स्टे की जानकारी नहीं आई तो वे शीतकालीन सत्र की बैठकों में भाग नहीं ले सकेंगे। इनके सवाल भी सत्र के दौरान नहीं पूछे जाएंगे और कार्यवाही में भी नहीं आएंगे। कोर्ट के स्टे नहीं मिलने की स्थिति में इन विधायकों के वेतन भत्ते भी स्थगित रहेंगे।