कोई जीते,कोई हारे,इटारसी हर बार जीते, इस भाव के साथ संपन्न हुआ आचार्य चाणक्य कप क्रिकेट टूर्नामेंट

2031

कोई जीते,कोई हारे,इटारसी हर बार जीते, इस भाव के साथ संपन्न हुआ आचार्य चाणक्य कप क्रिकेट टूर्नामेंट

जिला ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट 

इटारसी। कोई हारे,कोई जीते पर हर बार हमारा यह शहर इटारसी जीतना चाहिए। आज 28 समाजों की टीमों के आचार्य चाणक्य कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में विल्स क्लब ने एक राेमांचक मुकाबले में अपनी प्रतिद्धंदी भारतीय क्लब को पराजित कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। शाम को टूर्नामेंट समापन पर विजेता-उपविजेता टीमों के अलावा सभी 28 टीमों के कप्तानों को टूर्नामेंट में सामाजिक,जातिगत,धर्म गत समरसता व सद्भाव को साकार कर टूर्नामेंट की भावना को सार्थक करने के लिए विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार वितरण किया गया। दोपहर में सभी 28 समाजों के अध्यक्षों को भी सम्मानित किया गया। पहला सेमीफाइनल अखंड भारत निर्माता एवं विल्स क्लब के बीच हुआ, विल्स ने टास जीतकर अखंड भारत को बल्लेबाजी दी, अखंड भारत की टीम 4 विकेट पर 86 रन बना सकी, लक्ष्य का पीछा करते हुए विल्स टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाकर मैच जीत लिया। विल्स टीम 3 विकेट से विजेता रही। दूसरा सेमीफाइनल भारतीय क्लब एवं चाणक्य 11 के बीच हुआ, टास जीतकर चाणक्य 11 73 रनों पर आलआउट हो गई, लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय क्लब ने 6 विकेट पर 74 रन बनाकर 4 विकेट से मैच जीत लिया।

IMG 20221218 WA0070

इस तरह भारतीय क्लब और विल्स क्लब फाइनल में पहुंची। फाइनल खिताबी मुकाबले में भारतीय क्लब ने टास जीतकर प्रतिद्धंदी टीम को बल्लेबाजी दी। विल्स क्लब,10 ओवर में 69 रनों पर आलआउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय क्लब 7 विकेट पर मात्र 56 रन ही बना सकी। 10 ओवर के इस मैच को 12 रनों से विल्स क्लब ने जीतकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। आकाश यादव मैन आफ द मैच रहे, उन्होंने 9 गेंद पर 17 रन और 3 रन पर 1 विकेट हासिल किया। प्रमुख बल्लेबाजी दीपक पाल ने 16 गेंद पर 22 रन बनाए। भारतीय क्लब उपविजेता रही। बेस्ट बेट्समेन तरूण चौधरी, बेस्ट विकेटकीपर रवि यादव, बेस्ट बालर अफसर बाबा, बेस्ट फील्डर अभिदान, बेस्ट कैच नीलेश भट्ट, अधिकतम छक्के का खिताब तरूण चौधरी एवं मैन आफ द सीरिज का खिताब मजीद खान ने हासिल किया। विधायक डा. सीतासरन शर्मा ने सुबह मैदान पर पहुंचकर सेमी फाइनल मैच प्रारंभ कराए।

शाम को पूर्व मंत्री विजय दुबे काकू भाई, नपा अध्यक्ष पंकज चौरे, क्रिकेट एसोसिएशन के अनुराग मिश्रा, पुलिस अधिकारी दिनेश जोशी, पूर्व एस डी ओ पी उमेश द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार चंद्रकांत अग्रवाल,वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष संजय शिल्पी, महामंत्री रवि अग्रवाल,सुधीर गोठी, लखन बेस,अनिल राठी,संतोष सोनी,अशोक शर्मा एडवोकेट,संतोष शर्मा एडवोकेट,शरद दीक्षित समेत अन्य अतिथियों एवं नपा पार्षदों ने पुरस्कार वितरण किया। जिलाध्यक्ष सर्व ब्राह्मण समाज जितेन्द्र ओझा ने प्रशासन, मीडियाकर्मियों, समाज के युवाओं का आभार जताते हुए कहा कि चौथे साल में पूरे शहर के सहयोग से हम इतना बेहतर कार्यक्रम कर सके। नपाध्यक्ष पंकज चौरे, पूर्व मंत्री विजय दुबे काकू भाई ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से खिलाड़ियों में खेल भावना विकसित होती है, गंगा-जमुनी तहजीब का संदेश 28 समाजों ने दिया है, यह भाईचारा हमेशा बनाए रखना है, हार-जीत होती रहती है, लेकिन शहर जीतना चाहिए, इस संदेश को हमने साकार कर दिखाया है। समापन बेला में फाइनल की दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे का हाथ थामकर स्टेडियम में ही ढोल की थाप पर सद्भावना मार्च किया।