MP Weather Update: 26 दिसम्बर से तेज़ होगी ठण्ड
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर भारत में 25-26 दिस्मबर से तेज़ हवाओं का प्रहार होगा जिसके चलते ठंडी हवाओं की चपेट में उत्तर भारत के राज्यों सहित राजस्थान, मध्य प्रदेश और बाद में छत्तीसगढ़ भी शीत लहर की आगोश में होंगे।
मध्य प्रदेश में अभी दिन का पारा अधिकतम 29 -30 बना रहेगा। जबकि रात का पारा क्रमशः 12 से 14 के बीच रहेगा।
दक्षिण भारत के राज्य गर्मी के साथ साथ बादल-बारिश की चपेट में ही रहेगा , दक्षिण -पूर्वी समुद्र में तीन तीन चक्रवात सक्रिय हैं।