Lokayukt Trap: जनपद CEO 6500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
रीवा: लोकायुक्त पुलिस रीवा ने आज एक बड़ी कार्यवाही करते हुए जनपद पंचायत रीवा की मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजयलक्ष्मी मरावी को ₹6500 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
CEO के साथ ही उनका बड़ा बाबू भी इसमें भागीदार होने से उनके खिलाफ भी कार्यवाही की गई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार आवेदक संजीव पाण्डेय पंचायत समन्वय अधिकारी जनपद पंचायत रीवा द्वारा यह शिकायत की गई कि उनका 2 माह का वेतन निकालने के एवज में रिश्वत मांगी गई थी, जिसमें से ₹5000 रुपए सी ई ओ मैडम एवं 1500 रुपए बड़े बाबू द्वारा मांगे गए थे। शिकायत की पुष्टि होने के बाद आज लोकायुक्त पुलिस के अधिकारियों ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप की कारवाई की और मुख्य कार्यपालन अधिकारी को और उनके बाबू दोनों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
दोनों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
*ट्रेपकर्ता अधिकारी* निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार
*ट्रेप दल के अन्य सदस्य* – उप पुलिस अधीक्षक श्री राजेश पाठक, उप निरीक्षक रितुका शुक्ला ,उप निरीक्षक आकांक्षा पांडे, प्रधान आरक्षक मुकेश मिश्रा ,प्रधान आरक्षक सुरेश कुमार ,प्रधान आरक्षक पवन पांडे ,आरक्षक शैलेंद्र, शिवेंद्र, सुजीत, प्रेम सिंह ,मनोज मिश्रा एवं 2 पंचसाक्षी सहित 16 सदस्यीय टीम द्वारा कार्यवाही की गई है।
लोकायुक्त कार्यालय रीवा में आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के जांच प्रकरणों की जांच के उपरांत विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिए गए हैं।
*विवरण इस प्रकार है*
1- श्री अशोक कुमार गुप्ता सचिव ग्राम पंचायत उज्जैनी जनपद पंचायत देवसर जिला सीधी
2- श्रीमती प्रेमवती खैरवार तत्कालीन महापौर नगर पालिक निगम सिंगरौली
3- श्री नरेश सिंह चौहान आरक्षक थाना कोतवाली जिला सीधी हाल सहायक उपनिरीक्षक मऊगंज जिला रीवा
4- श्री राकेश कुमार जैन सहायक इंजीनियर नगर पालिक निगम सिंगरौली
5 – श्री मोतीलाल कुशवाहा शाखा प्रबंधक बैंक मुख्यालय क्षेत्रीय शाखा मड़वास जिला सहकारी बैंक मर्यादित जिला सीधी
6- श्री मोहित तिवारी ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत खोचीपुर विकासखंड सिहावल जिला सीधी
7- श्री रामखेलावन शुक्ला तत्कालीन उप पुलिस अधीक्षक सीआईडी भोपाल हाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संभाग जबलपुर
8- श्री श्रीनाथ सिंह बघेल तत्कालीन उप पुलिस अधीक्षक हरिजन कल्याण जिला सतना हाल सेवानिवृत्त