पेट्रोल पंप मालिक के साथ लूट का मामला निकला झूठा
छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: जिले के थाना राजनगर स्थित ग्राम विक्रमपुर मे दिनांक 19.12.22 को पेट्रोल पंप संचालक 49 वर्षीय लखन लाल यादव (पिता हर प्रसाद यादव, निवासी विक्रमपुर) के साथ हुई लूट का मामल पूरी तरह गलत निकला।
दरअसल मामला पुरानी रंजिश का था जिसको लेकर आरोपी अर्जुन सिंह जितेन्द्र उर्फ जन्तू राजा, दंगल सिंह, रूद्र प्रताप सिंह जो कि विक्रमपुर के रहने वाले हैं उनके द्वारा लाठी-डंडो से मारपीट की गई थी।
● *घटना के सभी आरोपी गिरफ्तार..*
घटना के बाद इसी मामले में पीड़ित/फरियादी ने थाना राजनगर मे रिपोर्ट की थी जिसपर धारा 341, 294, 327, 323, 506, 34 IPC के तहत कायम कर उक्त फरार आरोपियों की थाना प्रभारी राजनगर निरीक्षक राजेश सिंह बंजारे द्वारा आरोपी अर्जुन सिंह जितेन्द्र उर्फ जन्तू राजा, दंगल सिंह, रूद्र प्रताप सिंह निवासीगण विक्रमपुर को गिरफ्तार किया गया है।
● *पुरानी बुराई पर दिया घटना को अंजाम..*
आरोपियों द्वारा बताया गया कि 22 साल पूर्व लखन लाल यादव ने उनके पिता की मारपीट कर पैर तोड दिया था। गाँव मे लखन लाल यादव कहता था कि हमने तुम्हारा पिता अर्जुन सिंह की मारपीट की थी तुम लोगो ने क्या कर लिया पूरे गाँव मे बदनामी करता था इसी कारण से हमने बदला लेने के लिये लखन लाल यादव की मारपीट कर पैर तोडा है।
● *आरोपी गये जेल इनकी रही मुख्य भूमिका..*
गिरफ्तार आरोपियों पर पूर्व से कई मामले दर्ज हैं जिन्हें न्यायालय पेश किया कर जेल भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह बंजारे, प्रधान आरक्षक 28 सूर्यप्रकाश बाजपेई, आरक्षक 1139 प्रभात, 1323 शत्रुघन, चालक आरक्षक 660 नारायण की अहम भूमिका रही।