MP Weather Update: 3 दिन थोड़ी राहत, 30 दिसम्बर से फिर चमकेगी ठण्ड

489

MP Weather Update: 3 दिन थोड़ी राहत, 30 दिसम्बर से फिर चमकेगी ठण्ड

दिनेश सोलंकी की ख़ास रिपोर्ट

मध्य प्रदेश में आज से तीन दिन तक ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, टीकमगढ़ आदि उत्तरी इलाकों को छोड़कर शेष प्रदेश में ठण्ड से हलकी राहत मिलेगी। लेकिन आगामी 30 दिसम्बर से ठण्ड के तेवर फिर तेज़ होंगे।

देश में पंजाब, उत्तरी राजस्थान, हरियाणा, देहली और यूपी कोहरे की गिरफ्त में रहेंगे। [चित्र में कोहरा आसमानी रंग में ]

पश्चिमी हवाओं का भारत में प्रवेश हो गया है इससे उत्तरी राजस्थान से उत्तरी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार में शीत लहर चलेगी। इन हवाओं संग बादल भी होंगे। पश्चिमी हवाएं अभी तीन से चार दिन बहेंगी जिसके कारण ठण्ड में तेजी बनी रहेगी।

पश्चिमी विक्षोभ के चलते कश्मीर, लद्दाख, हिमांचल और उत्तराखंड में अगले तीन दिन बाद बारिश बर्फ़बारी के हालत बनेंगे जिसका असर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और यूपी में होगा।

दक्षिणी चक्रवात अब पूर्व से पश्चिम की और खिसकने लगा है लेकिन अभी भी पूर्ण आकार में नहीं आ पा रहा है।