Lalu Update : लालू प्रसाद को अस्पताल से छुट्टी, लेकिन अभी सिंगापुर में ही रहेंगे!

नई किडनी 90% काम कर रही, पर परहेज करना होगा!

673

Lalu Update : लालू प्रसाद को अस्पताल से छुट्टी, लेकिन अभी सिंगापुर में ही रहेंगे!

Singapur : लालू यादव को 19 दिन बाद माउंट एलिजाबेथ अस्पताल से छुट्टी मिल गई। बेटी रोहिणी आचार्या की एक किडनी लगाए जाने के बाद वह किडनी 90% काम कर रही है। इससे पहले लालू प्रसाद की किडनी 20 से 40 फीसदी तक ही काम कर रही थी और उनकी किडनी की बीमारी की गंभीरता बढ़ती जा रही थी। डायलिसिस की स्थिति आने के पहले ही दुनिया के प्रसिद्ध किडनी सेंटर माने जाने वाले सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में उनका किडनी ट्रांसप्लांट करवाया गया। 5 दिसंबर को लालू प्रसाद और रोहिणी आचार्या का ऑपरेशन हुआ था।

किडनी डोनर बेटी रोहिणी आचार्या तो सप्ताह भर में अस्पताल से वापस आ गईं। लेकिन, लालू प्रसाद को 19 दिनों के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली। जानकारी है कि बेटी रोहिणी आचार्या के सिंगापुर वाले घर के पास ही अलग आवास में लालू प्रसाद स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं।

ऑपरेशन के समय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी सिंगापुर गए थे। लेकिन, बाद में बिहार लौट आए। लौटने के बाद तेजस्वी बिहार विधान मंडल के शीतकालीन सत्र में शामिल हुए। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित बड़ी बेटी मीसा भारती सिंगापुर में ही हैं।

कई परहेज करना होंगे
किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू प्रसाद को कई तरह के परहेज में रहना है। धूल या गंदगी वाले इलाके में जाने की मनाही है। किसी वैसे व्यक्ति से दूर रहना है जिसे सर्दी या खांसी है। इंफेक्शन की आशंका को देखते हुए ये परहेज पताए गए हैं। ऐसे भी लालू प्रसाद पहले से हर्ट, ब्लड शुगर, किडनी सहित कई बीमारियों से ग्रस्त हैं।

किडनी ट्रांसप्लांट के बाद मरीज को खान पान से लेकर लोगों से मिलने-जुलने तक पर एलर्ट रहने की हिदायत है। उन्हें माउंट एलिजाबेथ अस्पताल के डॉक्टरों कि निगरानी में रहना है। इसलिए जानकारी है कि वे भारत लौटेंगे भी तो दो महिने के बाद।