Besharm Rang : शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ के ‘बेशर्म रंग’ पर कैंची चलेगी!

CBFC ने 'पठान' के रिवाइज वर्जन को सबमिट करने के लिए कहा!    

946

Besharm Rang : शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ के ‘बेशर्म रंग’ पर कैंची चलेगी!

New Delhi : शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का जिक्र इन दिनों हर किसी की जुबान पर है। रिलीज होने से पहले ही यह फिल्म चर्चा का विषय बन गई। इस फिल्म के एक गाने ‘बेशर्म रंग’ पर जमकर विवाद हुआ। सेंसर बोर्ड ने शाहरुख खान की फिल्म पर कैंची चलाई है। बेशर्म रंग गाने में बदलाव करने की मांग की गई।

सेंसर बोर्ड ने भगवा बिकनी समेत फिल्म के कई सीन पर कैंची चलाई है। सेंसर बोर्ड के फैसले पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने खुशी जताई है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सेंसर बोर्ड का फैसला सराहनीय है। जब यह मामला मेरे सामने आया था तभा मैंने कहा था कि रील लाइफ रियल लाइफ पर असर डालती है। भगवा रंग के कपड़ों में आपत्तिजनक सीन फिल्माए जाने को लेकर मध्यप्रदेश में जमकर विरोध हुआ था।

इस गाने में दीपिका पादुकोण भगवा रंग की बिकिनी पहन शाहरुख के साथ रोमांस कर रही हैं। एक्ट्रेस की बिकिनी के रंग की वजह से कुछ लोगों की भावनाएं आहत हो गई है। लोग इस सॉन्ग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। शाहरुख खान की ये फिल्म पठान सर्टिफिकेशन के लिए सेंसर बोर्ड पहुंची थी। यहां निर्माता और फिल्म के निर्देशक को ये निर्देश दिया है कि शाहरुख खान की मूवी पठान और इसके गाने में बदलाव लाए जाएं।

सीबीएफसी (Central board of film censor) ने यश राज फिल्म्स को फिल्म ‘पठान’ के रिवाइज वर्जन को सबमिट करने के लिए कहा है। हालांकि, इन बदलाव को लेकर सेंसर बोर्ड ने कोई खास सुझाव नहीं दिया है। देखना है कि मेकर्स इस मूवी में और गाने में क्या बदलाव करते हैं।

फिल्म का गाना सामने आने के बाद भगवा बिकनी को लेकर विवाद शुरू हो गया था। इस मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि अश्लील दृश्य और संवाद को अगर नहीं हटाया गया तो तो फिल्म को एमपी में प्रतिबंधित करने पर विचार होगा। मिश्रा ने कहा था कि फिल्म के गाने में उपयोग की गई कॉस्ट्यूम पहली नजर में बेहद आपत्तिजनक है। यह गाना दूषित मानसिकता के कारण फिल्माया गया है। उन्होंने दीपिका पादुकोण टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक भी बताया था।

पठान फिल्म के गाने पर बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस ने भी आपत्ति जताई थी। मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा था कि फिल्म में जो सीन दिखाए गए हैं वो गंदे हैं और भारतीय संस्कृति इसे स्वीकार नहीं कर सकती है। शाहरुख खान फिल्म ‘पठान’ से बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने वाले हैं। शाहरुख की ये मूवी 25 जनवरी को थियेटर्स में रिलीज होगी। इस मूवी में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे।