Urban Body Election : चुनाव की घोषणा होते ही होर्डिंग, बैनर हटना शुरू!
मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट
Manawar : नगरीय निकायों के निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा होते ही जहां आचार संहिता लागू हुई। वहीं नगर पालिका मनावर का अमला भी सक्रिय हो गया है। शासकीय भवनों, दीवारों व विद्युत पोल पर लगे राजनीतिक नेताओं के होर्डिंग व बैनर हटाने की कार्रवाई भी नगर पालिका ने शुरू कर दी है।
नगर पालिका CMO प्रदीप शर्मा ने बताया कि नगर पालिका के आम निर्वाचन के लिए मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने निर्वाचन संबंधित कार्यक्रम की सूचनाएं जारी कर दी है। जिसके अनुसार 30 दिसंबर को नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना शुरू किए जाएंगे तथा स्थानीय सीटों के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन भी किया जाएगा।
इसी दिन मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन भी होगा। CMO ने बताया कि 6 जनवरी 2023 को नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि है। 7 जनवरी को नाम निर्देशन पत्रों की जांच की जाएगी। 9 जनवरी को अभ्यर्थियों से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है।
इसी दिन निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर और उन्हें निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी किया जाएगा। 20 जनवरी को प्रातः 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान प्रक्रिया संपन्न होंगी। 23 जनवरी को मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जाएगी।