Finance Annoyed: केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं में कोषालय से सीधे राशि खर्च करने पर नाराज फायनेंस
भोपाल: केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं में पीएफएमएस पर स्टेट लिंक्ड स्कीम के आॅनबोर्डिंग होंने के उपरांत भी कुछ राज्यों ने या तो कोषालय से सीधे राशि व्यय कर ली या फिर नान एसएनए खाते में अंतरित की है। ऐसे व्यय पीएफएमएस पर केप्चर्ड या रिकोगनाईज्ड नहीं हो पा रहे है। इसको लेकर फायनेंस ने नाराजगी जताई है।
केन्द्र सरकार ने भी सरकारी विभागों द्वारा नियमों से हटकर निर्देशों का पालन नहीं किए जाने पर एमपी सरकार को पत्र लिखकर नाराजगी जताई है। इसके बाद संचालक बजट ने सभी विभागोें के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिवों को पत्र लिखकर पीएफएमएस पर स्टेट लिंक्ड स्कीम के आनबोर्डिंग के बाद और 30 नवंबर तक सीधे कोषालय से या नान एसएनए खातों के माध्यम से किये गए सीएसएस व्यय का विवरण एसएनए रिपोर्ट में कि ए गए व्यय सहित और भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार फायनेंस विभाग को 31 दिसंबर तक उपलब्ध कराने को कहा है ताकि भरत सरकार के व्यय विभाग से एकबारीय छूट हेतु आवेदन किया जा सके। पीएफएमएस पर कोषालय से सीधे निकाली गई राशि की जानकारी नहीं आने से केन्द्र सरकार के सहयोग से संचालित योजनाओं के खर्च का एकजाई हिसाब-किताब नहीं मिल पा रहा है। केन्द्र सरकार यदि इस खर्च की अनुमति दे देती है तो इनको अलग से एकजाई कर इसका हिसाब भी भेजा जाएगा।