Caught The Robbers : लोहा कारोबारी से 10 लाख की लूट और हमले करने वाले 5 बदमाश पकडाए!

पांचों बदमाशों ने कई और लूट की वारदात करना कबूला!

874

Caught The Robbers : लोहा कारोबारी से 10 लाख की लूट और हमले करने वाले 5 बदमाश पकडाए!

Indore : लोहे की चद्दर के कारोबारी शाहनवाज़ ख़ान के साथ हुई 10 लाख की लूट और हमले के पांच आरोपियों को पुलिस ने आज पकड़ लिया। पुलिस उन्हें एक सप्ताह से तलाश रही थी। लोहा व्यापारी संघ ने इस घटना के विरोध में शनिवार को अपना कारोबार बंद रखने की घोषणा भी की थी। शाहनवाज खान के साथ हुई लूट के मामले में अफसर उसके यहां काम कर चुके पूर्व कर्मचारियों पर शंका जताई थी।

छोटी ग्वालटोली इलाके में शनिवार को लोहा व्यापारी शाहनवाज खान के साथ 10 लाख की लूट के मामले में क्राइम ब्रान्च ने पांच बदमाशों को पकड़ा है। इन्हीं बदमाशों ने सेंट्रल कोतवाली इलाके में भी एक व्यापारी से 30 हजार रुपए की लूट की थी। पुलिस के पास पास चार बदमाशों के फुटेज के अलावा और कुछ नहीं था। 30 कैमरों में ये वारदात करने वाले रिकॉर्ड हुए थे। इस मामले में कई थानों के पुलिस जवानों को लगाने के साथ क्राइम ब्रांच भी सक्रिय रही। कमिश्नर खुद दो बार थाने जाकर अफसरों से बात की।

बदमाशों को पकड़ाने वालों को 30 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। लोहा व्यापारी एसोसिएशन और व्यापारी के परिवार ने भी सवा लाख रुपए के इनाम देने की घोषणा की थी। पुलिस की टीमों ने जेल से छूटी हुई गैंग के साथ व्यापारी की कुंडली भी खंगाल ली। लेकिन कुछ हाथ नहीं लग रहा था।

पुलिस ने जिन पांच बदमाश को गिरफ्तार किया, उन्होंने पूछताछ में लूट की अन्य घटनाओ को भी कबूला। शहनवाज खान के साथ हुई घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) निमिष अग्रवाल एवं पुलिस उपायुक्त जोन-3 धर्मेंन्द भदौरिया ने अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) गुरू प्रसाद पाराशर के निर्देशन में टीम का गठन किया।

पुलिस टीम ने स्नैचिंग, लूट और डकैती के आरोपियों की धरपकड़ कर इस बारे में पूछताछ की। क्राईम ब्रांच को जिन इलाको में बदमाशों के होने का संदेह था उन इलाकों में जगह जगह क्राईम ब्रांच ने अपने सूत्र लगाए। आज तड़के गौरी नगर इलाके से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग जो संभवतः लुटेरे हैं, वे किसी घटना को अंजाम देने की नियत से आईटीआई गौरी नगर के पास इक्ट्ठे है।

इस सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची तो पांच लड़के मिले, जो भागने का प्रयास करने लगे। उन्हे दौडकर पकड़ा गया। नाम पता पुछने पर उन्होंने अमित पिता राजकुमार बंशीवाल, आयुष उर्फ गोलू उर्फ मॉडल पिता संदीप सिंह, सीताराम पिता रमेश चौरसिया और प्रथम पिता जितेन्द्र यादव बताया।

आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने शहर में पिछले 5-6 दिनों से सिलसिलेवार लूट करना बताया। जिसमें 24 दिसम्बर को की 10 लाख की लूट के अलावा 28 को थाना कोतवाली के सियागंज रोड में रात के करीब 10 बजे एक व्यापारी लालता प्रसाद शुक्ला को भी 3 अज्ञात आरोपियो द्वारा कंधे पर रखे बैग को जबरदस्ती लुट लिया था। जिसमें करीब 20 हजार रुपए तथा अन्य सामग्री थी। आरोपियों ने 24 को थाना मल्हारगंज क्षेत्र में व्यापारी के ऊपर मिर्जी पाउडर डालकर लूट का प्रयास भी किया था।

जहां चद्दर व्यापारी से लूट हुई वहां के कैमरों के अलावा पूरे रास्ते में करीब 30 ऐसे कैमरे हैं जिसमें बदमाश भागते हुए नजर आए हैं। सबसे पहले कैमरों में करीब 30 सेकंड से ज्यादा समय तक व्यापारी बदमाशों से अकेला लड़ता दिखाई दे रहा है। एक दंपत्ति और बच्ची ने भी बदमाशों के आगे गाड़ी लगा दी। लेकिन, बदमाश बैग लेकर फरार हो गए। पुलिस को किसी भी कैमरे में बदमाशों के चेहरे स्पष्ट नहीं हो पाए।

घटनाक्रम क्या हुआ था 

शाहनवाज पुत्र अफसर खान की हाथीपाला क्षेत्र में आनंद आर्यन ट्रेडर्स के नाम से लोहे की चादरों की दुकान है। शनिवार रात करीब 10 बजे अपनी दुकान बंद कर छावनी की ओर से माणिकबाग स्थित अपने घर जा रहा था। गुजराती कॉलेज नसिया रोड के समीप अचानक बाइक से आए बदमाशों ने व्यापारी से बैग छीनने की कोशिश की। बैग नहीं देने पर व्यापारी को हाथ सर और गर्दन पर चाकू से कई वार किए। इससे शाहनवाज बुरी तरह घायल हो गया। बदमाश रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए। इसके बाद व्यापारी के भाई ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था।