CM नए साल में 2 जनवरी को मंत्रियों और अफसरों के साथ करेंगे बैठक

386

CM नए साल में 2 जनवरी को मंत्रियों और अफसरों के साथ करेंगे बैठक

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नव वर्ष के पहले मंथन के लिए चार दिन तक मध्यप्रदेश के बाहर रहेंगे। वे पुडुचेरी, महाबलीपुरम, शिरडी से लौटने के बाद 2 जनवरी को अफसरों की पहली मैराथन बैठक लेंगे। इस बैठक में सभी कलेक्टर, एसपी, आईजी, कमिश्नर भी वर्चुअली शामिल होंगे।
सीएम चौहान बुधवार को पुडुचेरी और गुरुवार को तमिलनाडु के महाबलीपुरम पहुंचें। सपरिवार छुट्टियां मनाने गए सीएम चौहान एक जनवरी को महाराष्ट्र के अहमदनगर में शिरडी साईं बाबा के दर्शन के उपरांत भोपाल लौटेंगे और फिर इसके उपरांत अधिकारियों की बैठक लेकर नए वर्ष की प्राथमिकताएं बताएंगे। मुख्यमंत्री द्वारा बुलाई गई यह बैठक सीएम निवास में बने समत्व भवन में होगी जिसमें भोपाल में मौजूद सभी मंत्री शामिल रहेंगे। जीएडी ने सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव और विभागाध्यक्षों को इस बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सभी जिलों और संभागों के कलेक्टर, एसपी, आईजी, कमिश्नर भी इस बैठक में वर्चुअली जुड़ेंगे।