विधानसभा अध्यक्ष के बेटे ने टोल प्लाजा के मैनेजर को गालियां दी, धमकाया
Bhopal : संस्कृति और शुचिता का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और उनके पुत्रों में लगता है अब संस्कार नहीं बचे। देखा गया है कि नेताओं और उनके संस्कारित पुत्रों की नेतागिरी का सारा प्रभाव टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर ही ज्यादा दिखाई देता है।
अकसर देखने में आता है कि टोल नाकों पर शुल्क न देने या बिना रोके निकलने के लिए अपना प्रभाव डालने के लिए इन नाकों पर धौंस डपट की जाती है। गालियां दी जाती है और बिना शुल्क दिए या बिना रोके गाड़ी ले जाने का दबाव बनाया जाता है।
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश (Girish Gautam) गौतम के बेटे और रीवा जिला भाजपा उपाध्यक्ष राहुल गौतम ने चोरहट के टोल प्लाजा के मैनेजर (कोई मिश्रा) के साथ जमकर गाली गलौच की। टोल प्लाजा के मैनेजर को राहुल गौतम ने फोन पर धाराप्रवाह गालियां दी।
वायरल हुए रिकार्डेड फोन में सुनाई दे रहा है, कि राहुल ने मैनेजर को करीब 17 बार भद्दी और गंदी-गंदी गालियां दी। राहुल को शिकायत थी कि टोल प्लाजा पर उनकी माताजी की गाड़ी को रोका कैसे गया।
वायरल ऑडियो में यह भी सुनाई दे रहा है कि राहुल की माताजी जब गाड़ी में थीं, तब किसने उनकी गाड़ी का हूटर बजाने को मना किया था। राहुल बार-बार टोल के चार लड़कों का नाम बताने को बोल रहा है।
साथ ही मैनेजर को गिरफ्तार करने की धमकी देने की बात कर रहा है। मैनेजर को धमकाया जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष की गाड़ी रोकने की हिम्मत कैसे हुई! इस पूरे वार्तालाप में मैनेजर निरीह की तरह माफी मांगता सुनाई दे रहा है।
विधानसभा अध्यक्ष के नाम पर टोल प्लाजा से वाहन निकालने को लेकर अभद्र भाषा बातचीत की गई। टोल प्लाजा के मैनेजर को गिरफ्तार कराने तक के लिए धमकाया गया। ये बात समझ से परे है कि टोल प्लाजा के मैनेजर को राहुल गौतम किस अपराध में गिरफ्तार करने की धौंस दी।
(मीडियावाला के पास रिकार्डेड फोन का ऑडियो मौजूद है, पर इसकी भाषा बेहद अभद्र होने के कारण इसे खबर के साथ पोस्ट नहीं किया जा रहा है)