कड़ाके की सर्दी को देखते हुए स्कूलों और आंगनवाड़ियों के समय में परिवर्तन

698

कड़ाके की सर्दी को देखते हुए स्कूलों और आंगनवाड़ियों के समय में परिवर्तन

रतलाम

जिले में जारी शीतलहर के चलते नर्सरी से कक्षा पांचवी तक के स्कूल के समय में परिवर्तन किया गया है।डीएम नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने शासकीय और निजी स्कूलों में नर्सरी से पांचवीं के छात्रों की कक्षाएं 10:30 के पूर्व नहीं लगाए जाने के आदेश जारी किए हैं।
गौरतलब हें कि रतलाम में 2 दिनों से न्यूनतम तापमान 9 डिग्री से भी नीचे पहुंच चुका हैं और सर्द हवाओं का दौर जारी हैं।

ऐसे में जारी शीतलहर के कारण अभिभावकों ने भी जिला प्रशासन से सुबह की कक्षाएं नहीं लगाए जाने का अवकाश घोषित करने की मांग की थी।जिस का रतलाम कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने आदेश जारी कर समस्त शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों को निर्देश किए हैं कि नर्सरी से पांचवीं तक की कक्षाएं सुबह 10:30 बजे के पूर्व किसी भी हालत में नहीं लगाई जाए।

WhatsApp Image 2023 01 03 at 7.24.49 PM

जारी आदेश में स्कूल को बुधवार से ही आदेश पालन करने का निर्देश दिए गए हैं।

आंगनवाड़ियों का समय परिवर्तित

रतलाम जिले में शीत ऋतु एवं तापमान में गिरावट के दृष्टिगत कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा आंगनवाड़ियों के समय में भी परिवर्तित किया गया।
अब आंगनवाड़ियों का समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक का रहेगा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 के मध्य आंगनवाड़ी केंद्र का रिकॉर्ड संधारण एवं गृह भेंट का कार्य पूर्ववत संपादित