Train Routes Changed : लाइन दोहरीकरण के कारण भोपाल क्षेत्र की कई ट्रेनें प्रभावित!

भोपाल रेल मंडल की कई ट्रेनें रतलाम रेल मंडल होकर चलेंगी!

550

Train Routes Changed : लाइन दोहरीकरण के कारण भोपाल क्षेत्र की कई ट्रेनें प्रभावित!

   Indore : पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल के बीना-गुना खंड में दोहरीकरण के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के अलग-अलग स्टेशनों से होकर गुजरने वाली ट्रेने निर्धारित दिनों में बदले मार्ग से चलेंगी। दो ट्रेने शॉर्ट ऑर्जिनेट/टर्मिनेट होगी। साथ ही कुछ ट्रेनें जो रतलाम मंडल होकर नहीं चलती है, मार्ग परिवर्तित किए जाने के कारण रतलाम मंडल होकर गुजरेगी। गाड़ियों का विवरण निम्न है।

मार्ग परिवर्तित ट्रेने:
1- गाड़ी संख्या 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस, 6, 8, 11, 13, 15, 18 एवं 20 जनवरी को अहमदबाद से चलने वाली वाया मक्सी -संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना चलेगी।
2- गाड़ी संख्या 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस 7, 9, 11, 14, 16 एवं 18 जनवरी को दरभंगा से चलने वाली वाया बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-मक्सी होकर चलेगी।
3-  गाड़ी संख्या 19167 अहमदाबाद-वाराणसी सिटी एक्सपप्रेस 5, 7, 9, 10, 12, 14, 16, 17  एवं 19 जनवरी को अहमदबाद से चलने वाली वाया मक्सी-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा से बीना होकर चलेगी।
4- गाड़ी संख्या 19168 वाराणसी सिटी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस 5, 6, 8, 10, 12, 13, 15, 17, 19 एवं 20 जनवरी, 2023 को वाराणसी सिटी से चलने वाली वाया बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-मक्सी होकर चलेगी।
5- गाड़ी संख्या 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस 5, 12 एवं 19 जनवरी, 2023 को भागलपुर से चलने वाली वाया बीना मालखेड़ी-बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-नागदा और कोटा होकर चलेगी।
6- गाड़ी संख्या 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस 7, 14 एवं 21 जनवरी को अजमेर से चलने वाली वाया कोटा-नागदा-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना-बीना मालखेड़ी से चलेगी।
7- गाड़ी संख्या 18573 विशाखपत्तनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस 5, 12, एवं 19 जनवरी को विशाखापत्तनम से चलने वाली वाया बीना मालखेड़ी-बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-नागदा से कोटा होकर चलेगी।
8- गाड़ी संख्या 18574 भगत की कोठी-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस 7 एवं 14 जनवरी को भगत की कोठी से चलने वाली वाया कोटा-नागदा-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना-बीना मालखेड़ी से चलेगी।
9- गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर सिटी शालीमार एक्सप्रेस 7, 14 एवं 21 जनवरी, 2023 को उदयपुर सिटी से चलने वाली वाया कोटा-नागदा-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना-बीना मालखेड़ी चलेगी।
10- गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 8 एवं 15 जनवरी को शालीमार से चलने वाली बीना मालखेड़ी-बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-नागदा- कोटा होकर चलेगी।
11- गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस 5, 12 एवं 19 जनवरी को कोलकाता से चलने वाली वाया बीना मालखेड़ी-बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-नागदा- कोटा से चलेगी।
12 -गाड़ी संख्या- 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सरप्रेस 9 एवं 16 जनवरी को मदार जंक्शन से चलने वाली वाया कोटा-नागदा-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना-बीना मालखेड़ी से चलेगी।
13- गाड़ी संख्या 18009 संतरा गाछी अजमेर एक्सप्रेस 6, 13 एवं 20 जनवरी को संतरा गाछी से चलने वाली वाया बीना मालखेड़ी-बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-नागदा से कोटा होकर चलेगी।
14- गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-संतरा गाछी एक्सप्रेस 8 एवं 15 जनवरी को अजमेर से चलने वाली वाया कोटा-नागदा-संतहिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना-बीना मालखेड़ी से चलेगी।

शॉर्ट ऑर्जिनेट/टर्मिनेट ट्रेने
1- गाड़ी संख्या 19341 नागदा-बीना एक्सप्रेस नागदा से 5 से 21 जनवरी तक चलने वाली गुना स्टेशन तक जाएगी तथा गुना से बीना के मध्य निरस्त रहेगी।
2- गाड़ी संख्या 19342 बीना-नागदा एक्सप्रेस, बीना से 6 जनवरी से 22 जनवरी तक चलने वाली गुना से चलेगी तथा बीना से गुना के मध्य निरस्त रहेगी।